झारखंड

jharkhand

छत्तीसगढ़ के डांसर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, साथ रहने वाले सभी हुए फरार

By

Published : May 9, 2022, 4:33 PM IST

पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में संदेहास्पद परिस्थिति में एक डांसर का शव मिला है. डांसर के साथ रहने वाल सभी साथी फरार बताए जा रहे हैं.

Chhattisgarh Dancer body found in palamu
Chhattisgarh Dancer body found in palamu

पलामू:बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह में एक डांसर का शव फांसी एक फंदे से लटका बरामद हुआ है. मृतक डांसर कलावती पावली छत्तीसगढ़ के सरगुजा के कोपटहरी गांव की रहने वाली है. मृतिका आर्केस्ट्रा ग्रुप में काम करती थी और कुछ समय से नावाडीह के चंद्रिका यादव के घर में रह रही थी. सोमवार को मृतका का शव घर में फांसी के फंदे से लटक रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्रामपुर थाना कि पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है.


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला पूरी तरह से संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या है या आत्महत्या. कलावती के साथ रहने वाले साथी डांसर फरार हैं. पुलिस के अनुसार लड़की सुमित डांस ग्रुप के साथ काम करती थी. यह ग्रुप छत्तीसगढ़ से लड़कियों को लाकर अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजन करता था. पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. अन्य डांसरों को खोजने के लिए पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. मृतक के परिजन पलामू के लिए रवाना हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details