झारखंड

jharkhand

जपला रेलवे स्टेशन के पास डाउन रेल लाइन पर मिली लाश, धड़ से अलग था सिर

By

Published : Apr 4, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 10:40 PM IST

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर एक युवक का शव मिला है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी.

body of youth on Son Nagar-Garhwa road rail section
जपला रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर शव

पलामूःजिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड के जपला रेलवे स्टेशन से उत्तर में अहमदनगर गांव के पास डाउन रेल लाइन के पोल संख्या 366/28 के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है. सिर से धड़ अलग मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस शव के पहचान की कोशिश में जुटी थी.

ये भी पढ़ें-दुमकाः रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद, हत्या या हादसा पर जांच कर रही पुलिस


रेल ट्रैक पर लाश की खबर मिलने की सूचना पर पहुंचे हुसैनाबाद थाना पुलिस के एसआई कुणाल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है. हुसैनाबाद पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मामला दुर्घटना,आत्महत्या या हत्या का है. इस पर और जांच के बाद ही कह सकेंगे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. फिलहाल हुसैनाबाद पुलिस इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है.

Last Updated :Apr 4, 2022, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details