झारखंड

jharkhand

माओवादी कोयल शंख जोन में तलाश रहे नया कमांडर, बूढ़ापहाड़ के इलाके में बड़ी बैठक

By

Published : Oct 16, 2021, 9:18 PM IST

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी कोयल शंख जोन में नए कमांडर की तलाश बूढ़ापहाड़ में बैठक कर रहा है. माओवादी कमांडर बुद्धेश्वर के मारे जाने और विमल यादव के आत्मसमर्पण के बाद माओवादी कोयल शंख जोन में नए कमांडर की तलाश कर रहे हैं.

maoist leader finding commander
maoist leader finding commander

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी कोयल शंख जोन में नए कमांडर की तलाश कर रहा है. नए कमांडर को लेकर माओवादियों की बड़ी बैठक बूढ़ापहाड़ के इलाके में हो रही है. माओवादियों की बैठक को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. 15 जून को गुमला थाना क्षेत्र के खटंगा पाकरटोली में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 15 लाख का माओवादी कमांडर बुद्धेश्वर उरांव मारा गया था जबकि 25 लाख का इनामी माओवादी विमल यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है. बुद्धेश्वर के मारे जाने और विमल यादव के आत्मसमर्पण के बाद माओवादी कोयल शंख जोन में नए कमांडर की तलाश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-पलामूः मारा गया कुख्यात नक्सली कमांडर रामसुंदर, बरामद हुए अत्याधुनिक हथियार


नए कमांडर की तलाश को लेकर माओवादियों ने अपने सबसे सुरक्षित मांद बूढ़ापहाड़ के इलाके में बैठक शुरू की है. इस बैठक का नेतृत्व माओवादियों का सेंट्रल कमेटी सदस्य और बूढ़ा पहाड़ का टॉप कमांडर मिथिलेश मेहता कर रहा है. जबकि इस बैठक में नवीन यादव, नीरज सिंह खरवार, छोटू खरवार, रविंद्र गंजू, मृत्युंजय भुइयां, अमन गंझू, समेत कई टॉप कमांडर शामिल हो गए हैं. सुरक्षाबलों के अनुसार रविंद्र गंझू बैठक में शामिल होकर अपने इलाके में लौट चुका है. माओवादी नीरज सिंह खरवार, अमन गंझू, छोटू खरवार को कोयल शंख जोन के इलाके के नया कमांडर बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों को बड़ा झटका! महाराज के बाद बैलून सरदार का भी सरेंडर


माओवादियों के कोयल शंख जोन में दक्षिणी पलामू, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा का इलाका आता है. माओवादियों की बैठक को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. इस बैठक में कई माओवादी कमांडरों के रैंक बढ़ाए जाने की सूचना है। माओवादियों ने इससे पहले बिहार के छकरबंधा के इलाके में इसी तरह की बैठक किया था, इसी बैठक में माओवादियो ने कई बदलाव भी किए थे। माओवादी बूढ़ापहाड छकरबंधा कॉरीडोर को एक्टिवेट करने की फिराक में है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details