झारखंड

jharkhand

झारखंड का युवक पर उत्तराखंड में लगा बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2023, 9:33 AM IST

हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम भीड़ ने एक युवक की बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. बाद में मामला बच्ची से छेड़छाड़ का निकला. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

molestation of girl child in Haridwar
concept image

हरिद्वार:ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम उस समय सीतापुर इलाके में हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवक को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी. बाद में मामला नौ वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ का निकला. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम सीतापुर में रेलवे फाटक के पास एक महिला शोर मचाते हुए युवक के पीछे दौड़ती हुई नजर आई. महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच सोशल मीडिया पर भी किसी ने बच्चा चोर को पकड़ने की पोस्ट अपलोड कर दी.
ये भी पढ़ें-Two Person Dies in Rudrapur: किच्छा में डंपर ने बाइक सवार को कुचला, ट्रांजिट कैंप में महिला ने की आत्महत्या

सूचना पर ज्वालापुर पुलिस ने पहुंचकर युवक को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी कन्हैया राम उर्फ कन्हाई राम (निवासी ग्राम अहमई थाना हुसैनाबाद, जिला पलामू, झारखंड) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें-Haldwani Vehicle Robbery Case: जेल से छूटते ही गाड़ी को लूटा, 6 घंटे में ही दोबारा सलाखों के पीछे गया

हरिद्वार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. अपराधी बेखौफ होकर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details