झारखंड

jharkhand

सीआरपीएफ के हटने के बाद खास इलाके को माओवादियों ने बनाया ठिकाना, पुराने कैडर को कर रहे एक्टिवेट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2023, 5:15 PM IST

Maoists are activating old cadre in Palamu. सीआरपीएफ बटालियन को हटाए जाने के बाद माओवादियों ने खास इलाके को ठिकाना बनाया है. ये माओवादी अपने पुराने कैडर को एक्टिवेट कर रहे हैं.

Maoists have created special hideout
Maoists have created special hideout

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक दस्ते ने खास इलाके को अपना ठिकाना बना रखा है. माओवादियों का यह दस्ता पुराने कैडर को एक्टिवेट कर रहा है. दरअसल माओवादियों का यह दस्ता पलामू के हुसैनाबाद, छतरपुर, पांडु, मोहम्मदगंज, हैदरनगर सीमा को अपना ठिकाना बनाए हुए है. माओवादियों का टॉप कमांडर नितेश यादव, सीताराम रजवार, संजय गोदराम इलाके में अपने कैडर को एक्टिवेट कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार इलाके में कुछ खास लोग माओवादियों को मदद कर रहे हैं. हाल के दिनों में माओवादियों ने इलाके के रोड निर्माण में आगजनी के साथ मोबाइल टावर के कार्य को भी रुकवा दिया था. कुछ दिनों पहले पलामू पुलिस ने माओवादी राजेश भुइयां को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार माओवादी ने पलामू पुलिस को कई जानकारी दी थी. जिसके बाद कई खुलासे हुए हैं. राजेश ने पुलिस को बताया है कि नितेश यादव अपने लोगों को एक्टिवेट कर रहा है, वह खुद हिसंक घटना में शामिल रह रहा है. वह सीमावर्ती इलाके को ठिकाना बनाना चाहता है.

सीआरपीएफ बटालियन को हटाने के बाद माओवादी करना चाहते हैं खुद को मजबूत: दरअसल, पलामू से सीआरपीएफ की बटालियन को हटा दिया गया है. जिस कारण माओवादी खुद को मजबूत करने के फिराक में है. सीआरपीएफ के हटने के बाद नक्सल विरोधी अभियान भी कमजोर हुआ है. नितेश यादव का दस्ता एक इलाके को लगातार अपना ठिकाना बनाए हुए है.

सीआरपीएफ क्लोज होने के बाद उसके खिलाफ सुरक्षाबलों को सफलता नहीं मिली है. पूर्व माओवादी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि निश्चित रूप से सीआरपीएफ के क्लोज होने के बाद नक्सली खुद को मजबूत करने के फिराक में हैं. जिस इलाके को दस्ता ने अपना ठिकाना बनाया है वह इलाका माओवादियों का पुराना गढ़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details