झारखंड

jharkhand

पलामू: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

By

Published : Aug 7, 2019, 7:58 PM IST

पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रइया गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे.

मृत तीनों बच्चे

पलामू: रामगढ़ थाना क्षेत्र के रइया गांव में खेल खेल में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे. तीनों बच्चे बकरी चराने गए गए थे और नजदीक के तालाब में खेलने लगे. खेलने के क्रम में तीनों बच्चे तालाब में डूब गए.

ये भी पढ़ें- पंजाब के सीएम की पत्नी से 23 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

तालाब से कुछ दूर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को डूबते हुए देखा और बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक तीनों तालाब में डूब चुके थे. बाद में ग्रामीणों ने तीनों के शव को बाहर निकाला. इधर घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details