झारखंड

jharkhand

राधिकापुर एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद रेलवे ने यात्रियों के लिए की भोजन, पानी और दवा की व्यवस्था, स्पेशल ट्रेन से किया गया रवाना

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 3:23 PM IST

Derailment of Radhikapur Express. पश्चिम बंगाल में राधिकापुर एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद पाकुड़ के रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों के लिए सूखा भोजन की व्यवस्था की. घटना के बाद सभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा गया.

Derailment of Radhikapur Express
Derailment of Radhikapur Express

राधिकापुर एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद रेलवे ने यात्रियों की मदद की

पाकुड़: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बल्लालपुर नेशनल हाइवे 34 के पास रविवार देर रात एक ट्रक के पटरी से उतरने के बाद राधिकापुर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. हालांकि, इस घटना में किसी भी रेल यात्री या अन्य को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन ट्रक और राधिकापुर एक्सप्रेस का इंजन जरूर क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही मालदा मंडल के कई वरिष्ठ रेल अधिकारी और आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंच गये.

स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को किया गया रवाना: रेलवे अधिकारियों ने सबसे पहले रेल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और चार डिब्बों की स्पेशल ट्रेन से करीब दो सौ यात्रियों को वहां से रवाना किया. रेलवे ने सबसे पहले रेल यात्रियों के लिए दवा, चाय, पानी और बिस्किट की व्यवस्था की और उन्हें स्पेशल ट्रेन में बैठाया, जिसे पाकुड़ के रास्ते मालदा की ओर रवाना किया गया.

रेलवे अधिकारियों ने पाकुड़ रेलवे अधिकारियों को यात्रियों के लिए सूखा भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. आदेश मिलते ही यहां के रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने यात्रियों के लिए पीने का पानी, बच्चों के लिए दूध और सूखा भोजन जैसे ब्रेड, केला, सेव, मिठाई और केचप पैक कर ट्रेन में मौजूद रेलवे अधिकारियों को दिया.

सीनियर डीसीएम भी यात्रियों के साथ रहे मौजूद:यात्रियों के साथ मालदा मंडल के सीनियर डीसीएम स्वयं मौजूद थे. सीनियर डीसीएम ने बताया कि कल रात करीब एक बजे एक ट्रक ट्रैक पर लुढ़क गया था, जिसके कारण कोलकाता से आ रही राधिकारिपुर एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी. सीनियर डीसीएम सुदेव भट्टाचार्य ने बताया कि ट्रैक को खाली कराने और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने चार कोच की स्पेशल ट्रेन चलाई और सभी यात्रियों को पहुंचाया जा रहा है.

स्वास्थ्य जांच की भी की गई व्यवस्था:सीनियर डीसीएम ने कहा कि कुछ यात्रियों को स्वास्थ्य जांच की जरूरत थी, जिसकी तुरंत व्यवस्था की गई, जबकि अन्य यात्रियों को पीने का पानी, चाय, नाश्ता, भोजन के पैकेट और बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया गया. सीनियर डीसीएम ने बताया कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है.

पाकुड़ में ईआरएमयू अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय ओझा, पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला समेत अन्य रेलकर्मियों और अधिकारियों ने भोजन पैकेट, पेयजल व बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभायी.

यह भी पढ़ें:इस रेलवे फाटक पर ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को बनना पड़ता है गेट मैन, यात्री स्टेशन के बजाए यहीं से सफर करना करते हैं पसंद

यह भी पढ़ें:कोडरमा के परसाबाद स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिरा पोल, हादसे में एक यात्री सहित दो की मौत

यह भी पढ़ें:100 की स्पीड से दौड़ रही ट्रेन दो हिस्सों में बंटीः तीन डिब्बे हुए अलग, सहमे यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details