झारखंड

jharkhand

पाकुड़ः आउटसोर्सिंग कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव, कार्य में वापस रखने की मांग

By

Published : Jan 18, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 1:23 PM IST

पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मियों ने सीएस कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठ गए. आउटसोर्सिंग कर्मियों ने सीएस से कार्य में वापस रखने की मांग की.

outsourcing-personnel-protest-in-civil-surgeon-office-in-pakur
सिविल सर्जन कार्यालय

पाकुड़:स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाने, महीनों से भुगतान न करने को लेकर जिले के सैकड़ों कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया और धरने पर बैठ गए हैं. कर्मियों ने सीएस से मांग की है कि सभी कर्मियों को फिर से बहाल करें और बकाया राशि का भी भुगतान कराएं.

देखें पूरी खबर

सिविल सर्जन से कर रहे मांग
सीएस कार्यालय का घेराव कर रहे कर्मियों ने कहा कि आउटसोर्सिंग के तहत सालों से काम लिए जा रहा था और कुछ दिनों पहले जिले के लगभग 400 सिक्यूरिटी गार्ड, सफाईकर्मी और आया के रूप में काम रहे कर्मियों को हटा दिया गया. कर्मियों ने बताया कि एजेंसी ने सभी कर्मियों का 6 महीने का भुगतान भी नहीं किया, इसलिए सीएस कार्यालय का घेराव किया है.

सिविल सर्जन से यह मांग की जा रही है कि सभी कर्मियों को फिर से बहाल करें और बकाया राशि का भी भुगतान कराएं. कर्मियों ने बताया कि एजेंसी के कर्मी और अधिकारी से जब संपर्क किया गया तो बताया कि सिविल सर्जन के कहने पर ही आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाया गया है.

ये भी पढ़े-सुमंत मोहंती बने खेलो इंडिया टैलेंट आइडेंटिफिकेशन कमेटी के सदस्य, खिलाड़ियों को तराशेगी यह कमेटी

इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मियों की बहाली एजेंसी के माध्यम से की गयी थी और सरकार के आदेश पर एजेंसी ने ही हटाया है. इसमें सिविल सर्जन का कोई भी हस्तक्षेप नहीं है. उन्होंने बताया कि इन कर्मियों का भुगतान भी एजेंसी ही करती थी.

Last Updated : Jan 18, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details