झारखंड

jharkhand

पाकुड़ः झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया गुरुजी का जन्मदिन, सांसद सहित दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान

By

Published : Jan 11, 2021, 4:10 PM IST

पाकुड़ में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का 77वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान सांसद विजय हांसदा ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुजी के जन्मदिन के मौके पर केक काटा. साथ ही सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे. इस दौरान सांसद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान भी किया.

JMM MP and activists celebrated Guruji's birthday in pakur
झामुमो कार्यकर्ताओ ने मनाया गुरुजी का जन्मदिन, सांसद सहित दर्जनों ने किया रक्तदान

पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन का 77वां जन्मदिन जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान सांसद विजय हांसदा ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुजी के जन्मदिन के मौके पर केक काटा और सैकड़ों जरूरतमंद को कंबल बांटे. सांसद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान भी किया.

देखें पूरी खबर

प्रदेशवासियों को मिले उनका हक

सांसद ने कहा कि अलग राज्य की लड़ाई हो या झारखंड राज्य का गठन सभी में गुरुजी ने बड़ी भूमिका निभाई है. उनके जन्मदिन पर हम सभी कार्यकर्ता उनके सपने को साकार करने का संकल्प लिया है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि प्रदेशवासियों को उनका हक मिले, राज्यवासी समृद्ध और खुशहाल रहे. ऐसी व्यवस्था मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़े-ओरमांझी हत्याकांडः कांग्रेस का BJP पर हमला, राजनीतिक लाभ के लिए धरना दे रही भाजपा

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्याम यादव, चंदन तिवारी, अम्लान कुसुम सिन्हा, प्रकाश सिंह, अर्धेंदु शेखर गांगुली, ओलंपिक संघ के रणवीर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे. सिविल सर्जन सहित कई चिकित्सकों ने सांसद हांसदा का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details