झारखंड

jharkhand

सुरक्षा तैयारियों की IG ने की समीक्षा, कहा- भयमुक्त माहौल में लोग करें मतदान

By

Published : Apr 14, 2019, 1:36 PM IST

पाकुड़ में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी रंजीत कुमार प्रसाद ने समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है. साथ ही उन्होंने झारखंड के लोगों से भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील भी की.

बैठक

पाकुड़: आगामी 19 मई को राजमहल संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा आईजी रंजीत कुमार प्रसाद ने की. आईजी ने एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की और किए गए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली.

जानकारी देते रंजीत कुमार प्रसाद, आईजी

ये भी पढ़ें-रामनवमी पर निकली भव्य झांकियां, लोगों ने लगाए जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे

समीक्षा के उपरांत आईजी ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यालय से दिए गए निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत किया जा रहा है. लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है. साथ ही उन्होंने झारखंड के लोगों से भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील भी की.

समीक्षा बैठक में एसपी सुनील भास्कर के अलावा डीएसपी, इंस्पेक्टर, सहित महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, नगर, मुफसिल थाना के थानेदार, कंट्रोल रूम प्रभारी मौजूद रहे.

Intro:बाइट : रंजीत कुमार प्रसाद, आईजी
पाकुड़ : आगामी 19 मई को राजमहल संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा आज आईजी रंजीत कुमार प्रसाद ने पाकुड़ एसपी कार्यालय में की। आईजी ने एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी किया और किये गए सुरक्षा इंतजामो की जानकारी लिया।


Body:समीक्षा के उपरांत आईजी श्री प्रसाद ने बताया चुनाव के दौरान किये जाने वाले सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगा और लोग भयमुक्त माहौल में मतदान करे। आईजी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से दिए गए निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत किया जा रहा है। आईजी ने बताया कि लोगो की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का है और पुलिस सुरक्षा को लेकर चुस्त दुरुस्त है।आईजी श्री प्रसाद ने झारखंड के लोगो से भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील भी की।


Conclusion:समीक्षा बैठक में एसपी सुनील भास्कर के अलावे डीएसपी, इंस्पेक्टर, जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, नगर, मुफसिल थाना के थानेदार, कंट्रोल रूम प्रभारी आदि मौजूद थे। आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

ABOUT THE AUTHOR

...view details