झारखंड

jharkhand

सरकारी अस्पतालों में होगा प्राइवेट हॉस्पिटल से बेहतर इलाजः आलमगीर आलम

By

Published : Aug 17, 2021, 12:57 PM IST

horticulture-fountain-inaugurated-by-alamgir-alam-in-pakur
बागवानी फाउंटेन का उद्घाटन

पाकुड़ में बागवानी फाउंटेन का उद्घाटन मंत्री आलमगीर आलम ने किया. जिसके बाद आलमगीर आलम ने कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे कार्याे का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों को सारी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं.

पाकुड़: सदर अस्पताल में सौंदर्यीकरण के तहत बनाये गये बागवानी फाउंटेन का उद्घाटन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. उद्दघाटन के बाद आलमगीर आलम ने सदर अस्पताल में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड सुविधा के अलावे कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे कार्याे का निरीक्षण किया और सिविल सर्जन को कार्याें को जल्द पूरा कराने का निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ें-महेशपुर प्रखंड को बिजली संकट से आजादी, लोगों के आए अच्छे दिन

कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर दिए निर्देश

मंत्री आलमगीर आलम ने कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर सदर अस्पताल में बनाये गए चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड कार्य की सराहना करते हुए मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि पहले सरकारी अस्पताल में साफ-सफाई, बेड, दवा आदि की कमी की शिकायतें लोग किया करते थे लेकिन अब व्यवस्था बदली है. मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों को स्वस्थ रखने के साथ उन्हें सुखी बनाने के लिए काम कर रही है. मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

अब सरकारी अस्पताल में मिलेगी बेहतर सुविधा

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि लोगों के मन में पहले से यह सोच है कि प्राइवेट अस्पताल में बेहतर सुविधा मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं है. अब सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों को सारी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. इसके साथ ही मरीज और उसके परिजन मानसिक रूप से स्वस्थ रहे, इसके लिए अस्पताल में सौर्दयीकरण भी कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details