पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित रविन्द्र नगर भवन में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया (District Level Workshop Organized On Jal Jeevan) गया. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ओर से आयोजित्त कार्यशाला का उद्घाटन डीसी वरुण रंजन, डीडीसी शाहिद अख्तर ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में मुखिया, पंचायत सचिव और जलसहिया ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें-जल जीवन मिशन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला, 2024 तक हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य
हर घर नल से जल योजना का लक्ष्य अप्रैल 2024 तक हासिल करने पर जोरःकार्यशाला में हर घर नल से जल योजना के लक्ष्य को अप्रैल 2024 तक हासिल करने, व्यक्तिगत और सामुदायिक सोकपिट का निर्माण, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, मलिय कीचड़ प्रबंधन, मासिक स्वच्छता प्रबंधन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए टीम भावना से काम करने पर विशेष फोकस किया गया.
शहर की तरह गांवों में भी सफाई का इंतजाम करने की अपीलः जिला स्तरीय कार्यशाला (District Level Workshop Organized On Jal Jeevan) में 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग स्वच्छता और सफाई में करने, शहर की तरह गांवों में भी सफाई का इंतजाम करने की अपील की गई. डीसी ने मुखिया, जल सहिया और पंचायत सचिव से जलजीवन मिशन को जनांदोलन का रूप देने के लिए ग्रामीण इलाकों में लोगों में जागरुकता लाने की अपील की.
पानी की बर्बादी रोकने के लिए सामुदायिक जिम्मेदारी निभाने की अपीलः इस मौके पर डीसी ने जलजीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के लक्ष्य को हासिल करने के लिए चुनौतियों का मुकाबला करने, जल का सदुपयोग के साथ ही पानी की बर्बादी रोकने, योजनाओं के इस्तेमाल, रख-रखाव के लिए सामूहिक और सामुदायिक जिम्मेदारी निभाने की अपील मौजूद लोगों से की. इस दौरान डीसी ने कहा कि लोगों को पानी की बर्बादी रोकने के लिए जागरूक करने की जरूरत है.