झारखंड

jharkhand

Pakur News: वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे डकैत, सामने आ गई पुलिस, फिर जानें क्या हुआ

By

Published : May 8, 2023, 10:48 AM IST

Pakur News
Pakur News

पाकुड़ में पुलिस और वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पाकुड़: डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों और पुलिस पदाधिकारियों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान एक अपराधी ने पुलिस पदाधिकारी पर कट्टा भी तान दिया. घटित इस घटना में थानेदार समेत तीन घायल घायल हो गए. पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के लिट्टीपाड़ा थाना से महज कुछ दूरी पर पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर घटी है.

ये भी पढ़ेंः Pakur Crime News: शराबी ने दुकानदार से उधार में मांगी शराब, नहीं देने पर रॉड से की पिटाई

क्रशर प्लांट मे डकैती दरअसल बीती देर रात हिरणपुर थाना क्षेत्र के जियाजोड़ी गांव स्थित एक क्रशर प्लांट में आधा दर्जन हथियार से लैस अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी भागने लगे. मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा सहित अन्य थानों की पुलिस अपराधियो की धर पकड़ को लेकर छापेमारी और जांच अभियान शुरू किया. कुछ अपराधी लिट्टीपाड़ा के रास्ते दुमका की ओर जा रहे थे. पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो बाइक से थानेदार अरुणिमा बागे को धक्का मार दिया.

पुलिस-अपराधी के बीच झड़पःइस दौरान पुलिस पदाधिकारी मिथुन कुमार ने एक अपराधी को धर दबोचा तो अपराधी ने देसी कट्टा तान दिया. पुलिस पदाधिकारी मिथुन कुमार और अपराधी के बीच मौके पर उठा-पटक भी हो गयी. अपराधी को पकड़ने गए एक चौकीदार के सिर पर बंदूक से अपराधी ने वार कर दिया, जिससे वो घायल हो गया. धर-पकड़ के दौरान लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अरुणिमा बागे, पुलिस अवर निरीक्षक मिथुन कुमार एवं चौकीदार घायल हो गए. इसके बाद अपराधी को धर दबोचा गया और उसके पास से देसी कट्टा, एक चाकू और लूट के कुछ नगद भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं.

गिरफ्तार अपराधी से पूछताछःएसडीपीओ अजीत कुमार बिमल ने बताया कि धराये गए अपराधी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अन्य फरार पांच अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, जल्द ही उनलोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details