झारखंड

jharkhand

पाकुड़ के मशहूर कपड़ा दुकानों पर छापा, दो दुकानें सील

By

Published : May 12, 2021, 4:09 PM IST

Updated : May 12, 2021, 4:34 PM IST

झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगे लॉकडाउन का उल्लंघन पाकुड़ के कपड़ा व्यवसायियों को महंगा पड़ा है. प्रशासन की टीम की छापेमारी में लॉकडाउन का उल्लंघन कर कपड़े की बिक्री पाए जाने पर दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है.

action on cloth shops for Lockdown rules violation in Pakur
पाकुड़ के मशहूर कपड़ा दुकानों पर छापा

पाकुड़ : कोरोना से संक्रमण की रोकथाम और उससे बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन पाकुड़ शहरी क्षेत्र में खुलेआम किया जा रहा है. इसकी सूचना पर अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान दो दुकानदार दुकानों के बाहर ताला लगाकर पीछे के दरवाजे से कपड़े बेचते मिले. इस पर टीम ने दोनों दुकानों पर कार्रवाई की और उन्हें सील कर दिया.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: दुकानदारों ने किया लॉकडाउन का उल्लघंन, पुलिस ने दुकानदारों को थमाया नोटिस

दरअसल, ईद करीब है.मुस्लिम समुदाय के तमाम लोग ईद पर कपड़े की खरीदारी करते हैं. इस बीच कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया. इससे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत दो बजे के बाद दुकानों को बंद करने का निर्देश है. लेकिन ईद पर कारोबार का फायदा उठाने के लिए दुकानदारों ने लॉकडाउन का तोड़ निकालने की कोशिश की. कपड़ा व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों के बाहर ताला लगाकर पीछे के दरवाजे से कपड़े की बिक्री में जुट गए हैं.

पाकुड़ के मशहूर कपड़ा दुकानों पर छापा

यहां मिला नियमों का उल्लंघन

इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को मिली तो अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी दलबल के साथ शहरी क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंच गए. छापेमारी के दौरान शहर के सबसे बड़े कपड़ा व्यवसायी शिवम गारमेंट्स एवं बॉम्बे क्लॉथ में कपड़ा की बिक्री की जाती मिली. अधिकारियों ने दोनों दुकानों को मौके पर ही सील करा दिया.

पाकुड़ के प्रमुख बाजारों में हड़कंप

एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि कई दिनों से इस तरह चोरी छिपे कपड़ा दुकानदार ग्राहकों को पीछे के रास्ते से दुकान में प्रवेश कराकर दुकानदारी कर रहे थे. एसडीओ ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिबंधित दुकानों पर प्रशासन की नजर है और उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ द्वारा की जा रही छापेमारी के बाद जिला मुख्यालय के इंदिरा चौक, ताजिया चौक, हरिनडांगा बाजार आदि स्थानो में वैसे दुकानदार जो चोरी छिपे कपड़ा, जूता, कॉस्मेटिक सहित अन्य सामान बेच रहे थे, उनमें हड़कंप मचा रहा.

Last Updated : May 12, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details