झारखंड

jharkhand

Lohardaga News: पत्नी ने चिकन बनाने से किया इनकार तो नाराज पति घर छोड़ कर निकला, दूसरे दिन ऐसी हालत में मिली लाश

By

Published : Jul 3, 2023, 1:35 PM IST

घर में पत्नी ने चिकन बनाने से इनकार कर दिया तो पति ने पत्नी से झगड़ा किया और घर छोड़ कर निकल गया. दूसरे दिन उसकी लाश संदेहास्पद परिस्थितियों में मिली. मामला लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस शव को बरामद कर मामले की छानबीन कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-July-2023/jh-loh-01-yuwaklash-pkg-jh10011_03072023113710_0307f_1688364430_549.jpg
Youth Dead Body Recovered In Lohardaga

लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमो केंद टोली निवासी निर्मल लोहरा के पुत्र सूरज लोहरा की सोमवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में लाश मिली है. बताया जाता है कि पांच दिन पूर्व ही सूरज की शादी हुई थी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक रविवार को चिकन लेकर घर पहुंचा था और पत्नी से चिकन बनाने को कहा था, लेकिन पत्नी ने चिकन बनाने से इनकार कर दिया. पत्नी का कहना था कि चिकन लाने में इतनी देर क्यों की. इसके बाद युवक गुस्से में घर से बाहर निकल गया और रात भर घर नहीं लौटा. सोमवार की सुबह युवक की लाश रेलवे ब्रिज के नीचे मिली. वहीं लाश मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में महिला ने की आत्महत्या, अनजान व्यक्ति से बात करने के बाद उठाया खौफनाक कदम

पांच दिन पहले ही हुई थी युवक की शादीः जानकारी के अनुसार सूरज लोहरा की शादी पांच दिन पहले ही हुई थी. सूरज रविवार की रात शराब के नशे में घर पहुंचा. इसके बाद पत्नी से उसका झगड़ा हो गया. सूरज घर से बाहर निकल गया और फिर लगभग एक घंटे के बाद चिकन लेकर घर पहुंचा और पत्नी से चिकन बनाने को कहने लगा. गुस्से में पत्नी ने कहा कि इतनी देर से क्यों लौटे, इसलिए वह चिकन नहीं बनाएगी. फिर एक बार दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसके बाद सूरज घर से बाहर निकल गया.

शंख नदी रेलवे ब्रिज के नीचे युवक की लाश मिलीःसूरज रविवार की रात में घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच सोमवार की सुबह शंख नदी रेलवे ब्रिज के नीचे युवक की लाश देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हर एक बिंदु पर मामले की जांच की रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details