झारखंड

jharkhand

लोहरदगा में सड़क दुर्घटनाः दवा खरीदने के लिए बाइक से निकला था युवक, रास्ते में खड़ी थी मौत!

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2023, 2:14 PM IST

लोहरदगा में दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई. युवक दवा खरीदने के लिए बाइक से बाजार की ओर जा रहा था. अचानक रास्ते में उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसके बाद जो कुछ भी हुआ, वह बेहद भयावह था. Youth died in bike accident in Lohardaga.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-November-2023/jh-loh-01-roadexmout-pkg-jh10011_04112023124442_0411f_1699082082_256.JPG
Youth Dies In Bike Accident In Lohardaga

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रानीगंज निवासी रवि उरांव (30 वर्ष) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि युवक बाइक से दवा खरीदने के लिए शहरी क्षेत्र के अपर बाजार जा रहा था. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में सड़क हादसों में आएगी कमी, पुलिस प्रशासन ने की है यह खास पहल

छत्तर बगीचा के समीप हुई दुर्घटनाःरवि उरांव लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा के समीप अपना नया मकान बनवा रहा था. शनिवार को वह अपनी बाइक से दवा खरीदने के लिए बक्सीडीपा से लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अपर बाजार की ओर आ रहा था. इसी बीच शहरी क्षेत्र के छत्तर बगीचा के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें रवि सीधा सड़क के किनारे रखे हुए एस्बेस्टस से जा टकराया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई.

अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कियाः हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल रवि को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर रवि को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना रवि के परिजनों और सदर थाना पुलिस को को दी गई. जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद रवि के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जनवरी से अब तक 63 लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौतः बताते चलें कि लोहरदगा में महज 24 घंटे के भीतर फिर एक सड़क दुर्घटना हुई है. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इसके साथ ही जनवरी 2023 से लेकर अब तक 63 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो चुकी है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. लोहरदगा में हर दिन सड़क हादसे होते हैं. जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद सड़क हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details