झारखंड

jharkhand

फेसबुक स्टेट्स में लिखा-मां हम तुमसे बात करना चाहते हैं, फिर युवक ने उठाया खौफनाक कदम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2024, 9:59 PM IST

Suicide in Lohardaga. लोहरदगा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. फेसबुक पर स्टेट्स अपडेड कर युवक ने खौफनाक कदम उठाया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-January-2024/jh-loh-03-yuwakatmhatya-pkg-jh10011_05012024162519_0501f_1704452119_256.jpg
Youth Commited Suicide

लोहरदगा :शहर में एक बार फिर आत्महत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के बरवाटोली के रहने वाले देवेंद्र प्रसाद के 25 साल के पुत्र सौरभ गुप्ता ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है.

फेसबुक अपडेट करने के बाद उठाया खौफनाक कदमः जानकारी के अनुसार सौरभ गुप्ता की शादी फरवरी महीने में होने वाली थी. घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच युवक ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. सौरभ ने खुदकुशी करने से पहले शुक्रवार को अपने फेसबुक स्टेट्स पर अपडेट किया कि मां मैं तुमसे बात करना चाहता हूं. इसके बाद उसने घर में खुदकुशी कर ली.

अस्पताल में चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कियाःघर वालों को जब घटना की जानकारी हुई तो तत्काल सौरभ को इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा ले गए. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद सौरभ को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की पुष्टि सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव ने की है.

पुलिस मामले की जांच में जुटीःइस संबंध में थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा. वहीं आसपास के लोग घटना को लेकर हैरान हैं. लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा है कि सौरभ ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. उसने फेसबुक में भी अपडेट किया था. हालांकि खुलकर कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है.

लोहरदगा में बढ़े आत्महत्या के मामलेः लोहरदगा में शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब आत्महत्या का कोई ना कोई मामला सामने ना आता हो. विशेष तौर पर युवाओं में आत्महत्या की प्रवृत्ति ज्यादा देखने को मिल रही है. आत्महत्या के बढ़ते मामले सामाजिक चिंता का कारण बन गए हैं.

ये भी पढ़ें-

प्रेम का खौफनाक अंत, प्रेमिका का किया कुछ ऐसा हाल

लोहरदगा में दो मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

लोहरदगा में जमीन विवाद में भाई और भाभी की हत्या, टांगी से वार कर ले ली दोनों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details