झारखंड

jharkhand

गांव में पति खेल रहा था जुआ, पत्नी ने लगा ली फांसी

By

Published : Oct 24, 2022, 1:40 PM IST

लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में एक महिला का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला(Woman committed suicide due to Gambling)) है. यह हत्या है या आत्महत्या, इस बात की जांच में पुलिस जुट गई है. घटना के समय महिला का पति घर में मौजूद नहीं था. वह जुआ खेलने के लिए गया हुआ था. वापस लौटा तो फांसी के फंदे से पत्नी को झूलता हुआ पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Woman committed suicide in Lohardaga
Woman committed suicide in Lohardaga

लोहरदगा: जिले में एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है (Woman committed suicide due to Gambling). घटना के समय महिला का पति घर में मौजूद नहीं था. वह घर से बाहर जुआ खेलने गया था. यदि महिला का पति घर में मौजूद होता तो, महिला की जान बच सकती थी. यह घटना जिले के भंडरा थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:सास-ससुर से अलग रहना चाहती थी महिला, नहीं माना पति तो कर ली आत्महत्या

भंडरा थाना क्षेत्र की घटना: लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र (Bhandra police station area of Lohardaga) के उदरंगी अंबाटोली में देर रात एक विवाहिता ने अपने घर में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम निखत परवीन है वो भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी अंबाटोली निवासी अमजद अंसारी की पत्नी थी. निखत की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी उनके पति अमजद को सुबह तीन बजे हुई. घटना की सूचना मिलते ही सोमवार को डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार यादव ने घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है.


पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद:रविवार की रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर नोंक-झोंक हुई थी. इसके बाद पति गांव में जुआ खेलने चला गया था. अमजद जब जुआ खेलकर रात के तीन बजे अपने कमरे में गया. तब पत्नी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर अमजद को हुई. इसके बाद अमजद ने अपने घर के अन्य स्वजनों को घटना की जानकारी दी. भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. विवाहिता की मौत आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details