झारखंड

jharkhand

लोहरदगा में महिला ने की आत्महत्या, अनजान व्यक्ति से बात करने के बाद उठाया खौफनाक कदम

By

Published : Jul 1, 2023, 1:31 PM IST

लोहरदगा पुलिस आत्महत्या के एक मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. आत्महत्या का यह मामला पुलिस के लिए भी चुनौती है. महिला किसी अनजान व्यक्ति से बात कर रही थी. जिसके बाद उसने फांसी लगा ली. अब पुलिस उस व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है. महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव के लोग भी हैरान हैं कि आखिर महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

Woman commits suicide in Lohardaga
lohardaga thana

लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुटमु फेकुआ टोली गांव में एक महिला सुगी उरांव ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि घटना के पीछे कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि महिला एक अनजान व्यक्ति से बात कर रही थी. इसके बाद उसने यह कदम उठा लिया. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच में जुट गई है.

कमरे में सोए थे पति और बेटी, नहीं लगी भनक:जिस कमरे में सुगी उरांव ने आत्महत्या की उसी कमरे में उसका पति और बेटी सोए हुए थे, लेकिन किसी को इस बात की भनक नहीं लगी कि महिला कुछ ऐसा कदम उठा लेगी. घरवालों को घटना की जानकारी काफी देर बाद हुई. जिसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. सदर थाना पुलिस ने कुटमु गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया है.

सुगी उरांव के पति सिमना उरांव का कहना है कि सुगी खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई थी. वह और उसकी बेटी भी कमरे में सोए हुए थे. काफी देर तक सुगी मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति से बात करते हुए झगड़ा कर रही थी. इसके बाद वह और उनकी बेटी सो गए. जब उनकी नींद खुली तो कमरे में सुगी को नहीं पाया. घर की तलाशी लेने पर पता चला कि सुगी ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details