झारखंड

jharkhand

लोहरदगा में ग्राहक बनकर आए दो अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, दो घायल

By

Published : Nov 15, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 10:24 PM IST

लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र में दो अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम (Unknown criminals fired in Lohardaga) दिया है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसमें एक महिला भी शामिल है.

Unknown criminals fired in Lohardaga
लोहरदगा में फायरिंग

लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर मुहल्ले में दो अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम (Unknown criminals fired in Lohardaga) दिया है. इस घटना में एक युवक को गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है. दोनों घायलों को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

लक्ष्मी नगर के रहने वाले बढ़ई मिस्त्री विकास साहू के पास मंगलवार की देर शाम दो अपराधी ग्राहक बनकर आए. दोनों अपराधियों ने विकास साहू की पत्नी पूजा देवी से कहा कि दरवाजा और खिड़की बनवाना है. इसको लेकर विकास से मिलना है. इसके बाद पूजा ने फोन कर विकास को घर बुलाया. विकास जैसे ही घर पहुंचा, अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में विकास के सीने में दो गोली और गले में एक गोली लगी है. इससे घटनास्थल पर ही विकास की मौत हो गई.

फायरिंग के बीच विकास की पत्नी पूजा कुमारी और पड़ोस में रहने वाले राजेश साहू पहुंचे तो अपराधियों ने इन दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, एसपी आर रामकुमार, कुडू थाना प्रभारी अभिनव कुमार घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में एक महिला को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले ही विकास का पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था. इससे आपसी विवाद की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 15, 2022, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details