झारखंड

jharkhand

लोहरदगा में प्रेम, विवाह, डिप्रेशन और सुसाइड, जानें क्या है मामला

By

Published : Dec 17, 2021, 10:34 AM IST

लोहरदगा में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां की बूचन गली के एक युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना की वजह का पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

suicide in lohardaga
लोहरदगा में प्रेम

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बूचन गली में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने परिजनों का बयान भी दर्ज कर लिया है. इसी के आधार पर आगे की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-नेशनल चैंपियनशिप में 11 मेडल जीतने वाली निशानेबाज ने की सुसाइड

स्थानीय लोगों ने बताया कि बूचन गली का रहने वाला अमन आलम अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे. अचानक पता नहीं क्या विवाद हो गया कि अमन मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब काफी देर तक अमन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी ने शोर मचाया. आसपास के लोग जमा हुए और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो अमन फांसी के फंदे से झूल रहा था. इसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details