लोहरदगा: जिला में फिर एक बार आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस बार एक महिला ने अपनी बेटी के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी है. यह घटना लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. महिला के पति पर ही गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Suicide In Lohardaga: लोहरदगा में पिता ने डांटा तो नाबालिग बेटे ने उठाया ऐसा कदम, घर में मचा हाहाकार
लोहरदगा में सुसाइड (Suicide in Lohardaga) की घटना सामने आई है. जिसमें महिला ने बेटी के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार को कुड़ू थाना क्षेत्र के सलगी कोलपारा गांव की रहने वाले जगदीश मुंडा के पत्नी अंजली कुमारी ने अपनी दो साल की बेटी कीर्ति कुमारी के साथ गांव के ही एक कुएं में कूदकर जान दे दी. कुड़ू थाना इलाके में महिला ने आत्महत्या की, जिसकी सूचना मिलने के बाद कुड़ू थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
अंजलि के पिता बालको मुंडा ने उसके पति जगदीश मुंडा पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. पिता के बयान पर कुड़ू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को दिए बयान में अंजलि के पिता ने कहा है कि जगदीश मुंडा हैदराबाद में रहता था. वह विगत 26 दिसंबर को अपने गांव लौटा था. जगदीश मुंडा उसके पुत्री अंजली को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और उसके साथ गाली-गलौच किया करता था. इसी वजह से उसकी पुत्री अंजलि ने कुएं में कूदकर जान दी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल है.