झारखंड

jharkhand

Thunderclap In Lohardaga: लोहरदगा में वज्रपात से पुत्र की मौत, मां गंभीर रूप से झुलसी, आम चुनने के दौरान हुई घटना

By

Published : Jun 20, 2023, 6:41 PM IST

लोहरदगा में आकाशीय बिजली की चपेट में पुत्र की मौत हो गई है और मां गंभीर रूप से झुलस गई है. दोनों आंधी-बारिश के दौरान आम चुनने के लिए गए थे. इसी दौरान वज्रपात से बालक की मौत हो गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-June-2023/jh-loh-03-vajrpatmout-pkg-jh10011_20062023152811_2006f_1687255091_435.jpg
Son Dies And Mother Scorched Due To Lightning

लोहरदगा: झारखंड में मानसून प्रवेश करते ही वज्रपात की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. लोहरदगा में मंगलवार को हुई बारिश के दौरान वज्रपात से एक बालक की मौत हो गई है. जबकि उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गई है. महिला का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी प्राप्त की.

ये भी पढ़ें-Lohardaga में गर्मी से लोगों का बुरा हाल, जिला प्रशासन ने लोगों को लू और गर्मी से बचने के बताए ये उपाय

आम चुनने के दौरान हुई घटनाः घटना लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के रोरद गांव में हुई है. बताया जाता है कि लाला उरांव का पुत्र अंकित उरांव अपनी मां फुलखुशी कुमारी के साथ आम चुन रहा था. इसी दौरान बारिश के साथ तेज हवा की वजह से आम पेड़ से टूट कर गिर रहे थे. जिसे चुनने के लिए अंकित अपनी मां के साथ गया हुआ था. इसी दौरान वज्रपात हो गया. जिससे मौके पर ही अंकित की मौत हो गई. जबकि उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गई.

आकाशीय बिजली से पुत्र की मौत, मां गंभीर रूप से घायलः मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मां-बेटे को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर अंकित को मृत घोषित कर दिया. वहीं अंकित की मां फुलखुशी कुमारी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सेन्हा में वज्रपात से तीन मवेशियों की हुई मौतःवहीं, लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत हो गई है. मानसून में वज्रपात की घटना सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने की तैयारी में जुट गया है. को लेकर बढ़ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details