झारखंड

jharkhand

Indian Railways: 11 नवंबर से लोहरदगा-टोरी लाइन पर चलेगी रांची न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मिली हरी झंडी

By

Published : Nov 9, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 10:31 PM IST

Ranchi New Delhi Rajdhani Express
Ranchi New Delhi Rajdhani Express ()

रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Ranchi New Delhi Rajdhani Express) ट्रेन अब लोहरदगा होते हुए दिल्ली तक जाएगी. 11 नवंबर से इस ट्रेन का परिचालन नए रूट पर होगा. भारतीय रेल (Indian Railways) से मंजूरी मिल गई है.

रांची: नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Ranchi New Delhi Rajdhani Express) ट्रेन लोहरदगा होते हुए अब दिल्ली जाएगी. रेल मंत्रालय ने इसे लेकर ऑफिशियल पत्र जारी कर दिया है. बड़काकाना होकर रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन अब नए रूट से जाएगी. इस रूट पर इस ट्रेन को चलाने को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ लगातार प्रयासरत थे. रेल मंत्री से बार-बार वह इस रूट पर राजधानी ट्रेन को सुचारू चलाने को लेकर प्रयास कर रहे थे. वहीं कई बार मुलाकात कर उनसे आग्रह भी किया था. रांची रेल मंडल की चिर परिचित इस मांग को रेल मंत्रालय की ओर से पूरा किया गया है.

ये भी पढ़ें-आईआरसीटीसी संग करिए भारत दर्शन, झारखंड के यात्रियों को लेकर 12 दिसंबर को रवाना होगी तीर्थ यात्रा विशेष ट्रेन

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन अब लोहरदगा होते हुए दिल्ली तक जाएगी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब रांची लोहरदगा रेल खंड का शिलान्यास किया था, तो उस दौरान उन्होंने कहा था कि यह लाइन भविष्य का आर्थिक लाइन बनेगी. राजधानी ट्रेन के चलने के साथ ही इस लाइन के बनने का सपना अब पूरा हो गया है. कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज कमर्शियल स्टॉपेज होगा. यह रांची से लोहरदगा टोरी होते हुए न्यू दिल्ली तक पहुंचेगी.

रेलवे की ओर जारी पत्र

11 नवंबर से इस ट्रेन का परिचालन नए रूट पर होगा. दूसरी ओर इसी रूट पर रांची चौपान स्पेशल ट्रेन की भी शुरुआत 10 नवंबर से हो रही है. यह ट्रेन रांची से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. जबकि चौपान से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी. इस ट्रेन का कमर्शियल स्टॉपेज पिसका, लोहरदगा, लातेहार, बरवाडी जंक्शन, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा, रमना, नगर उंटारी, दूधीनगर, रेणुकूट होगी.

रेलवे की ओर जारी पत्र
यात्रियों को मिलेगा फायदा

इस ट्रेन की सेवा शुरू होने से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पर 2 घंटे पहले पहुंचेगी. यात्रियों को एक तरफ जहां समय की बचत होगी, तो वहीं दूसरी ओर रेलवे का खर्चा बचेगा. कोविड काल में ऑक्सीजन लाइफ लाइन के रूप में लोहरदगा टोरी लाइन तब्दील किया गया था. जिसका अनुभव बेहतर रहा है. प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाते हुए अब यात्री इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करेंगे.

Last Updated :Nov 9, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details