झारखंड

jharkhand

रघुवर दास के बयान पर राज्यसभा सांसद का पलटवार, कहा- पहले अपने कार्यकाल को याद कर लें पूर्व सीएम

By

Published : Sep 26, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 3:20 PM IST

rajya-sabha-mp-targeted-former-cm-raghubar-das-statement-in-lohardaga

पूर्व सीएम रघुवर दास के बयान झारखंड में सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है. इसको लेकर लोहरदगा में राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने रघुवर दास पर निशाना साधा है.

लोहरदगा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से बसंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर दिए गए बयान पर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu) ने पलटवार किया है. राज्यसभा सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Former CM Raghubar Das) को ही नसीहत देते हुए कहा कि रघुवर दास को पहले अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बसंत सोरेन को बनाना चाहिए सीएम, रघुवर दास का बयान, हेमंत के राज में आदिवासियों पर बढ़ा अत्याचार

कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu) ने लोहरदगा में बड़ा बयान दिया है. राज्यसभा सांसद ने कहा है कि रघुवर दास के कहने से मुख्यमंत्री नहीं बदल जाएगा. रघुवर दास को पहले अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या काम किया था, उनके शासन काल में जनता किस प्रकार से परेशान रही. हेमंत सोरेन बेहतर काम कर रहे हैं और राज्य सरकार भी बेहतर तरीके से आम लोगों के विकास को लेकर काम कर रही है.

देखें पूरी खबर

रघुवर दास को इस प्रकार का बयान देने से पहले सोचना चाहिए था. आखिर वह इस प्रकार का बयान देने वाले होते कौन हैं. राज्यसभा सांसद ने जातिगत जनगणना को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना बेहद जरूरी है, इस मुद्दे को लेकर तमाम विपक्षी दलों के नेता केंद्रीय गृह मंत्री से भी मुलाकात कर रहे हैं. केंद्र सरकार को सभी की बात सुननी चाहिए और जातिगत जनगणना करानी चाहिए. इससे काफी हद तक विकास भी जुड़ा हुआ है.

राज्यसभा सांसद और लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा बसंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर दिए गए बयान पर राज्य सभा सांसद ने कड़ा प्रहार बोला है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को लेकर कहा है कि आखिर इस प्रकार का बयान देने वाले रघुवर दास होते कौन हैं. रघुवर दास के कहने से मुख्यमंत्री नहीं बदल जाएंगे.

Last Updated :Sep 26, 2021, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details