झारखंड

jharkhand

राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे अपराधी, पुलिस ने घेरकर तीन को धर दबोचा

By

Published : Jun 24, 2023, 12:31 PM IST

लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह सभी राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे. घटनास्थल लोहरदगा जिले का कुडू और कैरो थाना क्षेत्र का सीमावर्ती क्षेत्र है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए अपराधियों को धर दबोचा है. इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है.

Cyber criminals cheated two people in Ranchi
Cyber criminals cheated two people in Ranchi

लोहरदगा: पुलिस ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में छापेमारी कर तीन सड़क लुटेरों को धर दबोचा है. इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. यह सभी अपराधी राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस की टीम में छापेमारी कर अपराधियों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें:सैलानियों को लूटने हथियार के साथ घूम रहे थे तीन शातिर, दो गिरफ्तार

राहगीरों को रोक लूट को अंजाम दे रहे थे अपराधी:लोहरदगा जिले के गुरु और करो मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू गांव के पास शुक्रवार रात तीन अपराधी सड़क लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. आने-जाने वाले लोगों को हथियार के बल पर रोक कर उनसे लूटपाट की जा रही थी. इसी बीच किसी प्रकार से घटना की भनक कुडू थाना पुलिस को मिली. जिसके बाद कुडू थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी की और अपराधियों को घेरकर पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान अपराधियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर धर दबोचा.

गिरफ्तार अपराधियों में एक पीएलएफआई सदस्य का भाई भी:पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. जो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं उनमें कैरो थाना क्षेत्र के उतका निवासी मदन यादव, मोहम्मद अंसार अंसारी, नकीम अंसारी शामिल हैं. इसमें से मदन का भाई दीपक यादव एक महीने पहले कुडू के मकांदु क्रेशर में दहशत फैलाने, बम फोड़ने, आगजनी करने, नहर निर्माण कार्य में मजदूरों के साथ मारपीट के मामले में पीएलएफआई उग्रवादी के रूप में जेल जा चुका है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details