झारखंड

jharkhand

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में पूजा पंडालों का किया उद्घाटन, देश के विकास में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर जताई खुशी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 6:24 PM IST

झारखंड सरकार के वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने नवरात्र के मौके पर मां अंबे का आशीर्वाद लिया. लोहरदगा के कई पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के बाद वे पूजा अनुष्ठान में भी शामिल हुए. Rameshwar Oraon inaugurated Durga puja pandals in Lohardaga

Rameshwar Oraon inaugurated Durga puja pandals
Rameshwar Oraon inaugurated Durga puja pandals

लोहरदगा: दशहरा के मौके पर महासप्तमी के पूजन के साथ ही पूजा पंडालों के पट खोल दिए गए हैं. मां दुर्गा के भक्त अब माता के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में पहुंचने शुरू हो गए हैं. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा शहर के कई पूजा पंडालों का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया, राज्य के लिए प्रार्थना की, साथ ही कई महत्वपूर्ण बातें भी कही. इस दौरान कई लोगों की मौजूदगी रही.

यह भी पढ़ें:Navratri 2023: रांची में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, मां से राज्य की सुख, समृद्धि और शांति की कामना

झारखंड सरकार के वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शनिवार को लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में उन्होंने बीआईडी पूजा पंडाल और शहर के मिशन चौक स्थित पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने मां जगदंबे का आशीर्वाद लिया. आरती की और पूजा-अर्चना भी की. पुरोहित द्वारा मंत्री को धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक के प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जाने-माने व्यवसाय दीपक जायसवाल सहित कई लोगों की उपस्थिति रही.

महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से खुशी हुई-मंत्री:माता की पूजा-अर्चना के बाद मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज यह जानकर काफी खुशी होती है कि देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. अभी हाल में ही एक सर्वे रिपोर्ट सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि देश के विकास में आज 41 प्रतिशत महिलाएं सहभागी बन रही हैं. आज पूरा देश नारी शक्ति की पूजा कर रहा है. हमें नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने से ही राष्ट्र आगे बढ़ेगा.

मंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य और अपने विधानसभा के साथ-साथ देश के विकास और शांति को लेकर प्रार्थना की है. माता से आशीर्वाद मांगा है. वह प्रत्येक नवरात्र के मौके पर पूजा पंडाल में पहुंचकर माता का आशीर्वाद लेते हैं. सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं. मंत्री के पूजा पंडालों में पहुंचने पर स्थानीय पूजा समिति द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details