झारखंड

jharkhand

Murder in Lohardaga: पत्नी की पीट पीटकर हत्या, आरोपी पति फरार

By

Published : Nov 10, 2022, 1:04 PM IST

लोहरदगा में हत्या (Murder in Lohardaga) का मामला सामने आया है. पति पत्नी के झगड़े में हत्या की बात सामने आई है. जहां सेन्हा थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर (Lohardaga Husband beat his wife to death) दी. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

Murder in Lohardaga Husband beat his wife to death
लोहरदगा

लोहरदगा: जिला में एक वहशी पति ने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर (Lohardaga Husband beat his wife to death) दी. इतना ही नहीं वो अपनी पांच साल की बेटी को लेकर घर से फरार हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- रांची में युवती की हत्या से सनसनी, मर्डर कर शव फेंके जाने की आशंका


पति पत्नी के झगड़े में हत्याः जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा कटहल टोली गांव में पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. उगरा कटहल टोली निवासी गोकुल महली ने अपनी पत्नी रीता देवी की हत्या की है. घटना के बाद आरोपी अपनी पांच साल की बेटी को लेकर फरार हो गया है, उनका एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. कुछ समय पहले भी झगड़ा हुआ था. जिसके बाद महिला अपने मायके चली गई थी. जहां से समझा-बुझाकर महिला को वापस उसके ससुराल भेजा गया, इसके बाद भी पति-पत्नी के बाद बीच झगड़े होते रहे. इसी बीच बुधवार की रात गोकुल महली का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ गोकुल ने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी.

लोहरदगा में महिला की हत्या (Murder in Lohardaga) से इलाके में सनसनी है. पति ने पत्नी की जान ली और वो काफी बेरहमी से, गोकुल ने अपनी पत्नी को लाठी-डंडे और लात, घुसों से पीटकर मार डाला. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details