झारखंड

jharkhand

Lohardaga News: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई, लोहरदगा में दो एएसआई सस्पेंड

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 3:04 PM IST

ड्यूटी से नदारद दो पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरी है. लोहरदगा एसपी हरिश बिन जमां ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में दो एएसआई को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-September-2023/jh-loh-01-asinilambit-pkg-jh10011_26092023111330_2609f_1695707010_607.jpg
Lohardaga SP Suspended Two ASI

लोहरदगा : जिले के एसपी हरिश बिन जमां ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं एसपी की कार्रवाई से पुलिस विभाग के पदाधिकारियों और जवानों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा पुलिस ने हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार, 8 मामलों में था वांटेड गुमला जिले में खौफ का था दूसरा नाम

एएसआई कार्तिक कपद्दार जांच में ड्यूटी से मिले थे नदारदःजानकारी के अनुसार लोहरदगा शहर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सदर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक कार्तिक कपद्दार और अनुज कुमार तिवारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. जिसमें कार्तिक कपद्दार की प्रतिनियुक्ति विगत 19 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक शहर के कचहरी मोड़ में की गई थी. इसके अलावा 23 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण, जुलूस परिचालन और सुरक्षा व्यवस्था संधारण को लेकर उनकी ड्यूटी थी, लेकिन जांच के दौरान कार्तिक कपद्दार अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनुपस्थित पाए गए थे. साथ ही विलंब से जुलूस में शामिल हुए थे.

एएसआई अनुज कुमार तिवारी पर भी हुई कार्रवाईः इसी तरह 23 सितंबर 2023 को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सदर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अनुज कुमार तिवारी की प्रतिनियुक्ति सैट 79 के जवानों के साथ प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए की गई थी, लेकिन सहायक अवर निरीक्षक अनुज कुमार तिवारी भी विलंब से अपनी टीम के साथ विसर्जन में सम्मिलित हुए. एसपी ने पूरे मामले की जांच करायी जिसमें दोनों पुलिस पदाधिकारियों को कर्तव्य के प्रति लापरवाह पाया. इसके बाद तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित करते हुए एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. दोनों पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई की पुष्टि एसपी ने की है.

लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाईः लोहरदगा एसपी हरिश बिन जमां ने दो पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसपी ने दोनों ही पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने के साथ-साथ लाइन हाजिर कर दिया है. विधि-व्यवस्था ड्यूटी में तैनात दोनों पुलिस पदाधिकारी कर्तव्य के प्रति लापरवाह पाए गए थे. जिसके बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details