झारखंड

jharkhand

बेरहम पति ने टांगी से वार कर पत्नी को मारा, हत्या की जानकारी खुद गांववालों को दी

By

Published : Apr 30, 2020, 7:46 PM IST

Updated : May 15, 2020, 3:12 PM IST

लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती घोर नक्सल प्रभावित गांव जुड़नी में एक सख्स ने अपनी पत्नी को मामूली विवाद में टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के सबंध में गांव वालों ने बताया कि आरोपी हत्यारा पति मानसिक रूप से बीमार है. जो घटना के बाद हत्या की जानकारी खुद आसपास के लोगों को दी.

Husband killed his wife in lohardaga
शोकाकुल परिजन

लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती घोेर नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़नी गांव में घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी को मार डाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार जुड़नी गांव निवासी सुखराम असुर ने अपनी पत्नी रमणी असुर (35 वर्ष) की टांगी से वार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सेरेंगदाग थाना पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. रमणी और सुखराम ने अपने घर में साथ बैठकर खाना खाया था. इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि सुखराम ने घर में रखे हुए टांगी से रमणी के सिर पर वार कर दिया और उसे जान से मार दिया.

हालांकि, घटना के सबंध में गांव वालों ने बताया कि आरोपी सुखराम असुर मानसिक रूप से बीमार है. जिसके कारण उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर आस- पड़ोस के लोगों ने बताया कि रमणी की हत्या करने के बाद सुखराम ने खुद गांव वालों की इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना सेरेंगदाग थाना पुलिस को दी. बता दें कि मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुड़ गई है.

Last Updated :May 15, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details