झारखंड

jharkhand

Road Accident In Lohardaga: लोहरदगा में सड़क हादसे में साइकिल सवार पिता-पुत्र की हुई मौत, वाहन चालक टक्कर मार कर हुआ फरार

By

Published : Apr 2, 2023, 7:03 PM IST

लोहरदगा में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक बेलगाम वाहन ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-April-2023/jh-loh-01-death-pkg-jh10011_02042023180131_0204f_1680438691_633.jpg
Father And Son Died In Road Accident In Lohardaga

लोहरदगा:जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के हेसल कारी टोली गांव निवासी गिरधर भगत और उनके पुत्र हर्ष भगत के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार गिरिधर कुडू प्रखंड के स्टूडेंट पब्लिक स्कूल के छात्रावास से अपने पुत्र हर्ष को लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान कुडू थाना क्षेत्र के जिम्मा के समीप अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. जिसमें गिरधर भगत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हर्ष भगत को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान हर्ष भगत की भी मौत हो गई.

ये भी पढे़ं-Road Accident In Lohardaga: बिजली पोल से टकराकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जामःवहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर लोहरदगा-कुडू मुख्य पथ को जिम्मा के समीप जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. पुलिस के काफी प्रयास करने के बावजूद ग्रामीण नहीं माने.वहीं सड़क जाम की वजह से सड़क की दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतार लग गई. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में मचा कोहरामः घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आसापास के लोग परिजनों को संभालने में जुटे थे. वहीं एक साथ गांव में दो-दो मौत होने से गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.

फरार वाहन चालक का पता लगाने में जुटी पुलिसः दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया था. कुडू थाना पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. साथ ही वाहन के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details