झारखंड

jharkhand

लोहरदगा: 3 दिन से लापता शख्स का कुएं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : May 24, 2021, 2:09 PM IST

लोहरदगा में कैरो थाना क्षेत्र के हरिजन मोहल्ला में एक कुएं से शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

Dead body found in a well in Lohardaga
3 दिन से लापता शख्स का कुएं में मिला शव

लोहरदगा: तीन दिनों से लापता एक शख्स का शव घर के ही पास के कुएं से बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने कुएं में शव देखने के बाद तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-ब्लैक फंगस के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, रिम्स को बनाया गया नोडल संस्थान

जानकारी के मुताबिक जिले के कैरो थाना क्षेत्र के हरिजन मोहल्ला निवासी रामू उरांव पिछले तीन दिनों से लापता था. रामू उरांव की लाश घर के पास ही मंटू साहू के कुएं से बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि रामू अचानक अपने घर से लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन रामू के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी.

इसी बीच सोमवार को घर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित मंटू साहू के कुएं से रामू का शव बरामद किया गया. पुलिस ने मृतक की पत्नी सुशीला उरांव सहित अन्य सदस्यों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. हर एक बिंदु पर जांच-पड़ताल की जा रही है. दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या सभी विषयों पर जांच पड़ताल चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details