झारखंड

jharkhand

लोहरदगा: कुएं से बरामद हुआ युवक का शव, परिवार में मातम

By

Published : Jul 27, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 3:51 PM IST

लोहरदगा में कुएं से युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान जिले के पुसो थाना अंतर्गत कलहु टोली कोटरी गांव निवासी दिलीप लोहरा के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक 18 जुलाई से गायब था.

लोहरदगा: कुएं से बरामद हुआ युवक का शव
dead body found from well in lohardaga

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत अलौदी गोसाई टोली गांव में कुएं से युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान जिले के पुसो थाना अंतर्गत कलहु टोली कोटरी गांव निवासी कृष्णा लोहरा का बेटा 20 वर्षीय दिलीप लोहरा के रूप में हुई है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, युवक 18 जुलाई को गोसाई गांव निवासी अपने बहनोई प्रेम यादव के घर आया हुआ था. इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. सोमवार को कुएं में शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें-कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे युवक की मौत, देर रात हुआ अंतिम संस्कार

सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि अलौदी गोसाई टोली के एक कुएं से युवक का शव बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Aug 15, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details