झारखंड

jharkhand

लोहरदगा : अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर

By

Published : Nov 1, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 8:41 PM IST

criminals-firing
इलाज कराते व्यवसायी

19:01 November 01

लोहरदगा : अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर

देखें पूरी खबर

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक फर्नीचर व्यवसायी को गोली मार दी. गोली व्यवसाई की बांह में जा लगी. वही अपराधियों द्वारा चलाई गई दूसरी गोली मिस फायर हो गई. व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर व्यवसायी का प्राथमिक उपचार किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो चुकी है. एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने व्यवसाय की स्थिति की जानकारी ली.
 

फर्नीचर व्यवसायी रामबालक शर्मा शहर के पतराटोली स्थित अपने फर्नीचर दुकान में बैठे हुए थे. तभी मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी पहुंचे. तीन में से दो अपराधी दुकान के अंदर चले गए. उसमें से एक अपराधी ने रामबालक शर्मा से पलंग का दाम पूछा. जब तक रामबालक शर्मा कुछ कह पाते तब तक एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर उन पर गोली चला दी. गोली उनकी बांह में जा लगी. अपराधी ने दूसरी गोली चलाई जो मिस फायर हो गई. 

ये भी पढ़ें-दुमका चुनाव प्रचार के बाद रांची लौटे CM हेमंत, जीत को लेकर दिखें आश्वस्त
 

इसके बाद तीनों अपराधी मोटरसाइकिल में बैठकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में रामबालक शर्मा को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर व्यवसायी का प्राथमिक उपचार किया गया है. अपराधी मास्क लगाए हुए थे. जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.

Last Updated :Nov 1, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details