झारखंड

jharkhand

भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर जतरु खेरवार ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस के दबाव के कारण मिली सफलता

By

Published : Jun 18, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 6:27 PM IST

लोहरदगा पुलिस के नाम से एक और बड़ी सफलता जुड़ चुकी है. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ता में शामिल एक लाख रुपए का इनामी एरिया कमांडर जतरु खेरवार ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी.

CPI Maoist Naxalite Organization Area Commander Jatru Kherwar Surrendered in Lohaedaga
CPI Maoist Naxalite Organization Area Commander Jatru Kherwar Surrendered in Lohaedaga

लोहरदगा: प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर जतरु खेरवार उर्फ टाना खेरवा ने शनिवार को लोहरदगा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. लोहरदगा एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर राम कुमार, एएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे, सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के समक्ष नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. एरिया कमांडर जतरु खेरवार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पदाधिकारियों ने बुके देकर, शॉल ओढ़ाकर और आत्मसमर्पण नीति के तहत एक लाख रुपये तत्काल प्रदान करते हुए नक्सली का मुख्य धारा में स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-Jharkhand: लोहरदगा में आईईडी बम बरामद, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की थी साजिश

नक्सली पर अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 17 मामले: लोहरदगा जिले के पेशकार थाना क्षेत्र के पुतरार गांव निवासी भाकपा माओवादी के एक लाख का इनामी एरिया कमांडर जतरु खेरवार के खिलाफ लोहरदगा और गुमला जिले के अलग-अलग थाना में कुल 17 मामले दर्ज हैं. ज्यादातर मामले मारपीट, लेवी वसूलने, शस्त्र अधिनियम, सीएल एक्ट और यूपीए एक्ट के तहत दर्ज हैं. इस नक्सली के खिलाफ सेरेंगेदाग थाना, किस्को थाना, पेशरार थाना, बगडू थाना, गुमला जिले के विशुनपुर थाना में मामला दर्ज है.

देखें पूरी खबर

आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सली जतरु खेरवार ने कहा कि वह सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा से प्रभावित होकर और नक्सली संगठन में नक्सलियों का हश्र देखकर आत्मसमर्पण कर रहा है. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि पुलिस की दबिश, संगठन के आंतरिक शोषण से परेशान होकर नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण के बाद उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि मुख्यधारा में लौटने को लेकर सभी का स्वागत है. अपराध का रास्ता कभी भी बेहतर नहीं होता है. एसपी आर राम कुमार ने कहा कि नक्सलियों के लिए कड़ी चेतावनी है या तो वह आत्मसमर्पण करें या परिणाम भुगतने को तैयार रहें. लोहरदगा जिले में इससे पहले अलग-अलग 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

Last Updated :Jun 18, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details