झारखंड

jharkhand

साप्ताहिक बाजार से लौट रहे मवेशी व्यापारी की सड़क दुर्घटना में मौत, काफी देर तक तड़पते रहे सड़क पर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 10:12 PM IST

लोहरदगा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति साप्ताहिक बाजार से वापस लौट रहा था. इसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. Road accident in Lohardaga

Road accident in Lohardaga
Road accident in Lohardaga

लोहरदगा: जिले में फिर एक बार सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. घटना लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में हुई है. इस घटना में एक मवेशी व्यापारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मवेशी व्यापारी घायल अवस्था में काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा. जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:बोकारो में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, नशे में धुत ट्रक चालक ने दो लोगों को कुचला

जानकारी के मुताबिक, लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव निवासी नकुल यादव के पुत्र सुदर्शन यादव मवेशियों की खरीद-बिक्री का काम करते थे. वह लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार से मवेशियों की खरीद-बिक्री कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान लोहरदगा जिले के भंडरा-कैरो मुख्य पथ पर भंडरा थाना क्षेत्र के बंडा कब्रिस्तान के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

हादसा कैसे हुआ, नहीं चल सका पता:दुर्घटना कैसे हुई, यह किसी को पता नहीं चल सका है. काफी देर तक घायल अवस्था में सुदर्शन सड़क पर पड़े रहे. कई घंटे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उन पर पड़ी, जिसके बाद तत्काल उन्हें भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई. कहीं कोई वाहन सुदर्शन के मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फरार तो नहीं हो गया. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details