झारखंड

jharkhand

लोहरदगा: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव, अब तक नहीं हुई शिनाख्त

By

Published : Feb 23, 2021, 12:41 PM IST

लोहरदगा में कुतमु के पास रेलवे ट्रैक पर नग्न अवस्था में एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद हुआ है. हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर लाकर फेंके जाने का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

body of unknown found on railway track in lohardga
रेलवे ट्रैक पर नग्न अवस्था में मिला अज्ञात अधेड़ का शव

लोहरदगा: जिला के सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के कुतमु के पास रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ है. मामले की सूचना रेलवे पुलिस को भी दी गई. इसके बाद पुलिस और रेलवे के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर शव को लाकर वहां पर फेंका गया है.

ये भी पढ़ें-दुमकाः वाम दलों ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पीएम मोदी का पुतला

नहीं हो पाई है शव की पहचान

लाशकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. इसको लेकर पुलिस शव की पहचान कराने में जुट गई है. आसपास के ग्रामीणों की सहायता से भी शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिससे कि यह स्पष्ट हो सकेगा कि ये हत्या है या फिर कोई और मामला है. रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में सनसनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details