झारखंड

jharkhand

लोहरदगाः बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लगी आग, लाखों का नुकसान

By

Published : Aug 6, 2020, 12:06 PM IST

लोहरदगा के भंडरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में आग लग जाने के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. समय रहते बैंक अधिकारी, पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

bank caught fire.
बैंक में लगी आग

लोहरदगाः जिले के भंडरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिसकी वजह से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया. समय रहते बैंक कर्मियों और स्थानीय पुलिस प्रशासन की पहल से आग पर काबू पाया गया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांची: बंद घर से 20 लाख की चोरी, जेवरात और सामान पर किया हाथ साफ

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
लोहरदगा जिले के भंडरा बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. उसी दौरान भंडरा थाना पुलिस गश्त पर निकली हुई थी. पुलिस ने जब बैंक ऑफ इंडिया शाखा से धुआं और आग की लपटें उठती देखी तो तत्काल मामले की सूचना बैंक प्रबंधन को दी, जिसके बाद बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक पहुंचे. पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.

मामले की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंच गई. अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. इस घटना से बैंक के कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, मॉनिटर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं. बैंक शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details