लोहरदगा: जिला में असामाजिक और शरारती तत्वों ने अपनी नापाक करतूत को अंजाम दिया है. माहौल खराब करने की कोशिश की गयी है. यहां एक मंदिर का पिंड तोड़ा गया (Anti social elements damaged temple) है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है. मौके पर पहुंचे एसडीओ ग्रामीणों से बात कर हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने की मंदिर में तोड़फोड़
पिंड टूटा हुआ देखकर आक्रोशित हुए ग्रामीणः घटना को लेकर बताया जा रहा है कि किस्को थाना के होंदगा गांव में एक युवक द्वारा देवी मंडप में स्थित पिंड को तोड़े जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, किस्को थाना प्रभारी सन्नी कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों की सहायता से आरोपी को चिन्हित कर लिया गया. आरोपी मानसिक रूप से बीमार होने और शराब के नशे में धुत होने की वजह से घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. पुलिस प्रशासन की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया है. ग्रामीणों ने समझदारी का परिचय देते हुए आरोपी को चिन्हित करने में पुलिस प्रशासन की सहायता की.
जिला के किस्को थाना क्षेत्र के होंदगा गांव में देवी मंडप में स्थित पिंड को तोड़े जाने के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो (temple pind damaged) गई. गांव में सांप्रदायिक माहौल खराब होने लगा. हालांकि सूचना मिलने के बाद तत्काल पर मौके पर पहुंची. पुलिस प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया है.