झारखंड

jharkhand

Latehar News: लातेहार में रफ्तार ने ली जान, सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Apr 3, 2023, 8:39 AM IST

लातेहार में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वो एक दिन पहले बाहर से मजदूरी कर घर लौटा था. हादसे के बाद युवक के घर में मातम पसरा है. हादसा एनएच 99 पर हुआ है.

Youth died in road accident in Latehar
Youth died in road accident in Latehar

लातेहारः रफ्तार के कहर ने लातेहार में एक युवक की जान ले ली. घटना जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के कंडरका नदी के पास एनएच 99 पर घटी. यहां तेज रफ्तार बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना बीती रात की है.

ये भी पढ़ेंः Latehar Accident: लातेहार में सड़क दुर्घटना, बाइक की टक्कर में दो युवक की मौत

दरअसल बरियातू थाना क्षेत्र के करमाही गांव निवासी दिलीप उरांव रविवार को किसी काम से बारियातू आया था. काम समाप्त करने के बाद रात में वह वापस मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच कंडरका नदी के पास तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. बाद में सड़क से गुजरने वाले कुछ राहगीरों ने युवक को सड़क पर पड़ा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच पुलिस कर रही है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई.

बाहर मजदूरी करता था युवक, एक दिन पहले ही लौटा था घरःइधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन थाना पहुंचे थे. परिजनों ने बताया कि दिलीप उरांव बाहर रहकर मजदूरी का काम करता था. काफी दिनों के बाद वह मजदूरी कर 1 दिन पहले ही अपने घर वापस लौटा था. रविवार को बारियातू बाजार आया था. परंतु घर लौटने से पहले ही उसकी मृत्यु की खबर उन्हें मिली.

फिर गई लापरवाही में जानःबाइक दुर्घटना में युवक की जान चली गई. हालांकि यह दुर्घटना कैसे हुई, इसकी स्पष्ट जानकारी तो नहीं मिल पा रही है. परंतु यहां भी बाइक सवार की लापरवाही सामने आई है. बताया जाता है कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था. दुर्घटना में उसके सिर पर ही चोट लगी, जिससे उसकी मौत हुई है. यदि युवक हेलमेट पहना हुआ होता तो शायद उसकी जान बच जाती. ज्ञात हो कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग और पुलिस विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके बावजूद लोग सड़क सुरक्षा के मामूली नियमों जैसे हेलमेट पहनने के अनिवार्य नियम का पालन नहीं करते. दुर्घटना में सबसे अधिक मौत सिर में चोट लगने के कारण ही होती है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details