झारखंड

jharkhand

IED Blast In Latehar: बम की चपेट में आई महिला, नक्सलियों ने लगाया था बारूदी सुरंग

By

Published : Apr 12, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 8:18 PM IST

लातेहार में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस बारूदी सुरंग विस्फोट में महिला जख्मी हुई है. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने जंगल में बम छिपा कर रखा था.

woman-injured-in-ied-blast-in-latehar
लातेहार

लातेहारः नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला सदर थाना क्षेत्र के नरेशगढ़ गांव की रहने वाली है. घायल महिला को इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान घायल

लातेहार में आईईडी ब्लास्ट में महिला जख्मी हुई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नरेशगढ़ निवासी महिला महुआ चुनने के लिए लातेहार-लोहरदगा सीमा क्षेत्र स्थित बुलबुल के पास के जंगल में गई थी. इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए लैंडमाइंस की चपेट में महिला आ गई, बारूदी सुरंग विस्फोट में महिला जख्मी हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद घायल महिला को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया है.

ग्रामीणों ने दिखाया हौसलाः जिस समय में घटना घटी उस समय महिला अपने पति के साथ जंगल में महुआ चुन रही थी. महिला का पति राजेश खरवार थोड़ी दूर पर महुआ चुन रहा था. इसी दौरान अचानक धमाके की आवाज से वहां महुआ चुन रहे अन्य ग्रामीण भयभीत हो गए. लेकिन थोड़ी देर बाद ग्रामीणों को पता चला कि ललिता देवी इस बम विस्फोट में घायल हो गई है. ग्रामीणों ने हौसला दिखाते हुए महिला को किसी प्रकार जंगल से निकालकर गांव में ले आए. वहीं घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. ग्रामीण घायल महिला को ऑटो से अस्पताल ला रहे थे. परंतु तब तक एंबुलेंस के साथ पुलिस वहां पहुंची और घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाई.

हाल के दिनों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुआ था मुठभेड़ः लोहरदगा और लातेहार सीमा क्षेत्र पर स्थित बुलबुल जंगल में हाल के दिनों में नक्सलियों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ भी हुई थी. सरकार के निर्देश पर लातेहार और लोहरदगा पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी चलाया गया था. इस अभियान में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ था. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए ही नक्सलियों ने जंगल में बम छुपा कर रखा था.

Last Updated : Apr 12, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details