झारखंड

jharkhand

लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, देर रात तक डर के साए में रहे ग्रामीण

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 12:40 PM IST

लातेहार में हाथियों का उत्पात ऐसा है कि गांव वाले रात-रातभर जागकर अपनी जान बचाने के लिए पहरेदारी कर रहे हैं. हेरहंज प्रखंड के हुम्बू गांव में जंगली हाथियों का आतंक फैला हुआ है. जिला वन विभाग भी उनको भगाने में नाकाम साबित हो रहा है. Wild elephants rampage in Latehar.

Terror of wild elephants in Humbu village of Latehar
लातेहार के हुम्बू गांव में जंगली हाथियों का आतंक

लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक

लातेहारः जिला के हेरहंज प्रखंड अंतर्गत हुम्बू गांव के आसपास इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. पिछले तीन दिन से जंगली हाथियों का झुंड गांव के आसपास उत्पात मचा रहे हैं. सोमवार की देर रात भी जंगली हाथियों का झुंड गांव में घुस आया और ग्रामीणों के फसल को नुकसान पहुंचाया. इस दौरान देर रात तक जंगली हाथियों को भागने के लिए ग्रामीण प्रयासरत रहे. इसका एक वीडियो भी कुछ ग्रामीणों ने बनाया है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, खेतों में घुसकर झुंड ने फसल किया बर्बाद

हुम्बू गांव के आसपास जंगली इलाके में लगभग 15 से 16 की संख्या में जंगली हाथी जमे हुए हैं. रात होते ही ये झुंड गांव की ओर रुख कर लेते हैं और खेतों में लगी फसलों के अलावा घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. सोमवार देर रात अचानक हाथियों का झुंड गांव की ओर आ गया था. हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के खेतों में लगाए गए धान की फसल को नष्ट किया गया. इधर हाथियों के आने के बाद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उनको जंगल की ओर भागने के लिए खुद से ही प्रयास आरंभ कर दिया. लगभग 2 घंटे तक प्रयास के बाद देर रात हाथियों के झुंड को गांव से बाहर खदेड़ने में ग्रामीण सफल हुए. हालांकि इस दौरान जंगली हाथियों ने भारी मात्रा में फसलों को नुकसान पहुंचा दिया. इस पूरी घटनाक्रम का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया.

जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशानः ग्रामीण मोहम्मद अफसर खान समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि कई महीनों से जंगली हाथियों के द्वारा ग्रामीणों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इधर तीन दिन से भी लगातार हाथी गांव में घुसकर लोगों को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व ही जंगली हाथियों ने दो घरों को भी ध्वस्त कर दिया था. ग्रामीण किसी प्रकार अपनी जान बचाने में सफल हुए, नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था. उन्होंने बताया कि जंगली हाथियों को स्थायी रूप से भगाने के लिए कई बार वन विभाग से अपील की गई है पर अभी तक इस मामले में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अब तो स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि इस गांव में रहना भी ग्रामीणों के लिए खतरे से खाली नहीं बचा है.

वन विभाग का प्रयास आरंभः इस बाबत जिला वन विभाग के वरीय अधिकारियों का कहना है कि जंगली हाथियों को भगाने के लिए विशेषज्ञ टीम को बुलाई जा रही है. तत्काल रूप से बचाव को लेकर ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील किया है कि जंगली हाथियों के आने के बाद इसकी सूचना वन विभाग की टीम को अवश्य दें.

Last Updated :Oct 24, 2023, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details