झारखंड

jharkhand

Road Accident in Latehar: बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर, हादसे में दो युवक की मौत

By

Published : Nov 27, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 1:30 PM IST

लातेहार में सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी (latehar two died due to tractor overturning) है. रविवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लागों की मौत हो गई.

Road Accident in Latehar
Road Accident in Latehar

लातेहार: जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरपा गांव के पास एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में जा गिरा. इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई (latehar two died due to tractor overturning) है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.


यह भी पढें:Road Accident in Latehar: ट्रक और हाइवा की टक्कर, दोनों के ड्राइवर की मौत

बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर: बालूमाथ से ट्रैक्टर की सर्विसिंग करवा कर उस पर सवार होकर वीरम गांव निवासी दीपक उरांव और बारा गांव निवासी बनर्जी उरांव घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर से एक ऑटो को टक्कर लग गई. इस टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की. इसी दौरान मुरपा गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और नहर में जा गिरी. ट्रैक्टर पर सवार दोनों युवक भी नहर के पानी में गिर गए और ट्रैक्टर के नीचे दब गए. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.



ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना:लातेहार में सड़क दुर्घटना(Road Accident in Latehar) की जानकारी जैसे स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. बाद में पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ली.



इधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की भी मांग कर की.

Last Updated : Nov 27, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details