झारखंड

jharkhand

Latehar News: नाशपाती और सेब दिलाएगा नेतरहाट के जंगल वार फेयर स्कूल को नई पहचान, बड़ी मात्रा में लगाए गए नाशपाती के पौधे

By

Published : May 10, 2023, 5:12 PM IST

Jungle War Fair School netarhat

लातेहार के नेतरहाट में स्थित जंगल वार फेयर स्कूल में जवानों की ट्रेनिंग के साथ-साथ नाशपाती की खेती भी की जा रही है. इसके लिए काफी संख्या में पौधे लगाए गए हैं.

देखें वीडियो

लातेहार:नेतरहाट का जंगल वार फेयर स्कूल अब जवानों को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित भी करेगा और देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों तक नाशपाती की मिठास भी पहुंचाएगा. जिले काप्रसिद्ध पर्यटक स्थल नेतरहाट में स्थित जंगल वार फेयर स्कूल की पहचान पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग को लेकर है. लेकिन अब इस स्कूल में लगे नाशपाती और सेब की मिठास इसे नई पहचान देगी.

यह भी पढ़ें:Latehar Crime News: एक तरफा प्रेम प्रसंग में हुई थी पूर्व नक्सली के पुत्र की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, नेतरहाट की वादियों में नाशपाती उत्पादन के लिए अनुकूल मौसम रहता है. इसी को देखते हुए नेतरहाट स्थित जंगल वार फेयर स्कूल में भारी मात्रा में नाशपाती के पौधे लगाए गए हैं. स्कूल के निर्माण कार्य के बाद लगातार यहां के खाली पड़ी जमीन पर नाशपाती के पौधे लगाए जाते रहे हैं, लेकिन पिछले वर्ष इस स्कूल के प्रांगण में लगभग 2000 नाशपाती के पौधे लगाए गए. इस वर्ष भी यहां लगभग 2000 और नाशपाती के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

इसी महीने से उसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी. इतनी संख्या में नाशपाती के पौधे लगाए जाने के बाद यहां व्यवसायिक रूप से नाशपाती का उत्पादन आरंभ हो जाएगा. इसके अलावा पुलिस ने प्रयोग के तौर पर यहां सेब के भी पौधे लगाए हैं. प्रायोगिक तौर पर 50 पौधे सेब के लगाए गए हैं. लेकिन इस बार 500 सेब के पौधे लगाए जाएंगे.

एसपी की पहल पर आई वृक्षारोपण क्रांति: लातेहार एसपी अंजनी अंजन को नेतरहाट के जंगल वार फेयर स्कूल का भी एसपी बनाया गया है. पिछले वर्ष जब एसपी अंजनी अंजन को यहां का प्रभार मिला तो उन्होंने सबसे पहले पूरे प्रांगण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पाया कि लगभग 200 एकड़ एरिया में फैले जंगल वार फेयर स्कूल के प्रांगण में कई ऐसे जमीन है, जो खाली पड़े हुए हैं. खाली रहने के कारण यहां घास फूस उगते हैं और गर्मी के दिनों में इस कारण आग भी लगती है.

एसपी ने बंजर पड़ी जमीन पर पौधारोपण करने की योजना बनाई. नेतरहाट की वादियों में नाशपाती उत्पादन की काफी अधिक संभावना को देखते हुए एसपी ने खाली पड़ी जमीन पर नाशपाती के पौधे लगाने की योजना बनाई. पहले भी इस स्कूल के प्रांगण में नाशपाती के पौधे थे, जहां अच्छे फल भी लगते थे. इसी को देखते हुए पिछले वर्ष बड़े पैमाने पर स्कूल के खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण किया गया. इस वर्ष भी दो हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:Naxalite Arrested in Latehar: शिकंजे में आया भाकपा माओवादी एरिया कमांडर काजेश गंझू, दो लाख रुपए का है इनामी

नेतरहाट की वादियों से भली भांति परिचित हैं लातेहार एसपी: लातेहार एसपी अंजनी अंजन की माध्यमिक शिक्षा नेतरहाट आवासीय विद्यालय से ही हुई है. यहां की वादियों और यहां के उत्पादन से भी एसपी भलीभांति परिचित थे. एसपी ने इस संबंध में ईटीवी भारत को बताया कि नेतरहाट की वादियों में उत्पादन होने वाले नाशपाती की क्वालिटी सबसे बेहतर होती है. इसीलिए उन्होंने जंगल वार फेयर स्कूल के खाली पड़ी जमीन पर नाशपाती के पौधे लगाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 2000 पौधे लगाए गए हैं और इस वर्ष भी लगभग 2000 पौधे लगाए जाएंगे.

सेब लगाने का भी किया जा रहा है प्रयोग: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि रांची में सेब की खेती का प्रयोग किया जा रहा है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने नेतरहाट में भी सेब की खेती का प्रयोग आरंभ किया है. यहां का मौसम सेब की खेती के लिए अनुकूल है, इसीलिए सेब की खेती का भी प्रयास किया जा रहा है.

4000 क्विंटल होगा उत्पादन: बताया जाता है कि स्कूल के प्रांगण में जिस प्रकार से बड़े पैमाने पर नाशपाती के पौधे लगाए जा रहे हैं, उसके अनुसार आने वाले 4 से 5 वर्षों में यहां 4000 क्विंटल नाशपाती का उत्पादन आरंभ हो जाएगा. इससे जंगल वार फेयर स्कूल के वेलफेयर के फंड में भी अच्छी खासी रकम आने लगेगी. इसके अलावा बड़े पैमाने पर पेड़ लगाए जाने से पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details