झारखंड

jharkhand

लातेहारः तेतरियाखाड़ कोलियरी में उग्रवादियों ने किया हमला, वाहनों को जलाया, जमकर चलाई गोली

By

Published : Dec 18, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 10:10 PM IST

naxal attack in ccl colliery in latehar
लातेहार में नक्सलियों का हमला

20:04 December 18

उग्रवादियों का हमला

लातेहार में उग्रवादियों का हमला

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरियाखाड़ कोल प्रोजेक्ट में शुक्रवार की रात अज्ञात उग्रवादियों ने हमला बोलकर चार ट्रकों में आग लगा दी. इस दौरान उग्रवादियों ने ट्रक के चालक और खलासी को निशाना बनाकर गोली भी चलाई. जिसमें चार लोगों को गोली लगी. लगभग आधा घंटा तक कोलियरी में उत्पात मचाने के बाद उग्रवादी वहां से चलते बने.

ये भी पढ़ेंःJMM ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- बीजेपी कर रही है डर्टी पॉलिटिक्स

दरअसल शुक्रवार की रात 7:30 बजे अचानक हथियारबंद उग्रवादी कोलियरी के कांटा घर के पास पहुंचे और जमकर फायरिंग करने लगे. उग्रवादियों ने वहां खड़े चार ट्रकों में आग लगा दी. उग्रवादियों ने ट्रक के पास खड़े लोगों को भी निशाना साधते हुए गोली चलाई. जिससे ट्रक चालक वंश रोपण मुंडा, खलासी पिंटू यादव, अनिल यादव और सूरज गंझू गोली लगने से घायल हो गए. इसके बाद उग्रवादी वहां से चलते बने.

स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटना को अंजाम देकर उग्रवादियों के घटनास्थल से चले जाने के बाद वहां उपस्थित लोगों ने घायलों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

घटनास्थल की ओर पुलिस हुई रवाना

घटना की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ से पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हुई. बताया जाता है कि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. परंतु रात और जंगल का लाभ उठाकर उग्रवादी भागने में सफल रहे.


मूक दर्शक बनी पिकेट की पुलिस

तेतरिया कोलियरी के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पिकेट की स्थापना की गई है. यहां सुरक्षाबलों की तैनाती भी है. इसके बावजूद उग्रवादी कोलियरी में आकर उत्पात मचा कर चले गए. इस पूरी घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Last Updated :Dec 18, 2020, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details