झारखंड

jharkhand

लातेहार में जेजेएमपी के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पहले से दर्ज थे मामले

By

Published : Oct 11, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 5:32 PM IST

लातेहार पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को जेल भेज दिया गया है.

JJMP militants in Latehar arrest in guleriya
लातेहार में जेजेएमपी के पांच उग्रवादी गिरफ्तार

लातेहारःलातेहार पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी हथियार और गोलियां भी बरामद की हैं. पुलिस ने सभी उग्रवादियों को जेल भिजवा दिया है.

ये भी पढ़ें-डिप्टी कमांडेंट की शहादत का बदला लेगा झारखंड जगुआर, जेजेएमपी पर बड़े वार की तैयारी

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पांच उग्रवादी एक बोलेरो से सदर थाना क्षेत्र के गुलेरियाताड़ गांव की ओर जाने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता और मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी शुरू कराई. गुलेरियाताड़ गांव में पुलिस वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों पर नजर रखे थी.

देखें पूरी खबर

इसी दौरान बोलेरो वहां से गुजरने लगी, पुलिस ने वाहन को रोककर पूछताछ की और सभी को हिरासत में ले लिया. वाहन की जांच के दौरान उसमें दो देसी हथियार और गोलियां बरामद कीं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों ने स्वीकार किया कि वे लोग जेजेएमपी के सदस्य के रूप में कार्य करते हैं. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम बलराम यादव, गुलाब यादव, मंगेश कुमार सिंह, मनीष शर्मा मनिका तथा श्याम देव भगत लातेहार बताए हैं. इन पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे.

जगुआर डीएसपी की मौत के बाद पुलिस ने किया है अभियान तेज

गत 29 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के सलैया जंगल में हुए जगुआर और जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ के दौरान जगुआर के डीएसपी राजेश कुमार की मौत के बाद पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग उग्रवादियों को किसी भी प्रकार से मदद पहुंचाते हैं उनके खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

ये होंगे पुरस्कृत

उग्रवादियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार समेत अन्य पुलिस के अधिकारी शामिल थे. एसपी ने सभी को पुरस्कृत करने की बात कही है.

Last Updated : Oct 11, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details