झारखंड

jharkhand

लातेहार पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस, बेतला नेशनल पार्क का करेंगे भ्रमण

By

Published : May 29, 2022, 3:53 PM IST

Updated : May 29, 2022, 4:35 PM IST

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस बेतला नेशनल पार्क जाने के दौरान लातेहार पहुंचे हैं. इस दौरान लातेहार सर्किट हाउस में उपायुक्त और प्रमंडलीय आयुक्त के साथ-साथ सभी वरीय अधिकारियों ने स्वागत किया.

Governor Ramesh Bais
लातेहार पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस

लातेहारः झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस रविवार को बेतला नेशनल पार्क जाने के दौरान लातेहार पहुंचे. यहां वे लातेहार सर्किट हाउस में रुके. सर्किट हाउस में जिले के वरीय अधिकारियों की ओर से राज्यपाल का स्वागत किया गया. इसके साथ ही पुलिस जवानों की ओर से राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

यह भी पढ़ेंःराज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे, ग्रामीणों से सुनी मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी



राज्यपाल अपने निजी भ्रमण कार्यक्रम के तहत बेतला नेशनल पार्क देखने पूरे परिवार के साथ आए हैं. इसी दौरान राज्यपाल रविवार को लातेहार सर्किट हाउस में थोड़े देर के लिए रुके. राज्यपाल के आगमन पर लातेहार और लोहरदगा सीमा क्षेत्र पर स्थित चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया मोड़ के पास लातेहार उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन सहित सभी आलाधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया. इसके साथ ही सर्किट हाउस में पलामू प्रमंडल आयुक्त जटाशंकर चौधरी और डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बुके देकर स्वागत किया.

लातेहार में थोड़ी देर रुकने के बाद राज्यपाल का काफिला बेतला नेशनल पार्क की ओर चल दिया. हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखी गई ताकि राज्यपाल की सुरक्षा में किसी स्तर पर चूक ना हो सके. राज्यपाल का लातेहार में यह दूसरा दौरा है. इससे पहले राज्यपाल ने लातेहार जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट का दौरा किया था. नेतरहाट भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने यहां की खूबसूरती की खूब सराहना की थी.

Last Updated :May 29, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details