झारखंड

jharkhand

Death In Latehar: लातेहार में एक दिन में 5 की मौत, कोई डूबकर तो किसी की हादसे में गई जान

By

Published : Dec 10, 2021, 9:36 AM IST

लातेहार में पांच की मौत से मातम पसर गया. अलग-अलग जगहों पर ये घटना घटी है. मारे गए लोगों में एक महिला की मौत संदेहास्पद है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

Death In Latehar
Death In Latehar

लातेहारः जिले में अलग-अलग जगहों पर कुल 5 लोगों की मौत हो गई. जिन पांच लोगों की मौत हुई उनमें दो की मौत डूबने से दो की सड़क हादसे में और एक शख्स की मौत संदेहास्पद हालत में हुई है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है.

ये भी पढ़ेंःNaxalite arrested in Latehar: शिकंजे में JJMP का उग्रवादी, लोडेड बंदूक और पुलिस का मैगजीन भी बरामद

दरअसल लातेहार जिले में अलग-अलग घटना घटी. पहली घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम में घटी. जहां करम डेम में बिशुनपुर गांव निवासी दूलो देवी नामक महिला का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला का शव कब्जे में ले लिया गया. वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

दूसरी घटना बरवाडीह थानाक्षेत्र के पोखरी गांव में घटी. जहां बउरहवा तालाब में गुरुवार को जमुना भुइंया नामक ग्रामीण नहाने के दौरान डूब गया. जमुना की पत्नी ने बताया कि वह अपने पति के साथ नहाने के लिए तालाब में गई थी. उनका पति गहरे पानी की ओर चला गया और पानी मे डूब गया. शोर मचाने के बाद ग्रामीण तालाब में पहुंचे और जमुना की खोजबीन शुरू की. मौके पर बरवाडीह पुलिस भी पहुंच कर जमुना की खोजबीन की.

तीसरी घटना महुआडांड थाना क्षेत्र के ग्राम कुरो खर्द में घटी. जहां सड़क किनारे एक गड्डे में महिला का शव मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद महुआडांड डीएसपी राजेश कुजूर ने घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. शव के अगल-बगल जांच करने पर महिला का आधार कार्ड और पासबुक मिला. जिससे सुखमनी कुजूर, पति अलफोस कुजूर, पता ग्राम कटकाया थाना रायडीह जिला गुमला के रूप में महिला की पहचान हुई. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई.

सड़क हादसे में गयी दो की जान

दो लोगों की मौत दो अलग-अलग सड़क हादसे में हो गयी. सड़क हादसे में मौत की पहली घटना बरवाडीह थाना क्षेत्र के बरवाडीह पथ पर हुई. जहां बाइक दुर्घटना में कुटमु गांव निवासी गुर्जर सिंह की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरीयाखाड़ के समीप घटी. जहां अज्ञात वाहन के धक्के से सीसीएल कर्मी जयराम उरांव उम्र 53 वर्ष तेतरीयाखाड़ की मौत मौके पर ही हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही बालूमाथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details