लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र निवासी एक परिवार ने बालूमाथ के ही कुछ लोगों पर अपनी नाबालिग लड़की का अपहरण करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर नाबालिग लड़की के परिजनों ने कुछ देर के लिए एनएच 99 को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-लातेहार में चाचा ने नशे में धुत भतीजे की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान चली गई जान
दरअसल, बालूमाथ थाना क्षेत्र निवासी एक परिवार ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर यह आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग पुत्री का बालूमाथ निवासी कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि बालूमाथ का रहने वाले युवक तरुण कुमार के द्वारा उनकी बेटी को पिछले कई दिनों से लगातार परेशान किया जा रहा था. शुक्रवार को जब लड़की ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. उस दिन भी रास्ते में रोक कर लड़की को युवक परेशान कर रहा था. लड़की ने जब घटना की जानकारी घर वालों को दी तो घर वाले लड़के को पकड़कर लड़के के घर ले गए और उसके परिवार वालों को लड़के को समझाने की बात कही. इस दौरान लड़का अपने परिवार वालों के सामने ही यह धमकी देने लगा कि सबक सिखा देंगे.
ट्यूशन जाने के दौरान लड़की हुई गायबः लड़की के परिजनों का कहना है कि शनिवार को लड़की घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली थी. घर से बाहर निकलते ही लड़की ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई, लेकिन जब तक परिवार वाले घर से बाहर निकलते, तब तक लड़की वहां से गायब हो गई थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब लड़की का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों को संदेह हो गया कि तरुण यादव ने ही उनकी लड़की का अपहरण किया है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बालूमाथ में सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लड़की के परिजन आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और लड़की की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे थे. इधर, सड़क जाम की सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. इधर, इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
तीन युवकों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवालेः इधर, ग्रामीणों ने कार से जा रहे तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी तरुण के साथ यह तीनों युवक भी रहते थे. ग्रामीणों को पूरा संदेह है कि लड़की के अपहरण में इन युवकों का हाथ है. ग्रामीणों ने पुलिस को कहा है कि यदि लड़की की जल्द बरामदगी नहीं हुई तो ग्रामीण जोरदार आंदोलन करेंगे. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है .