झारखंड

jharkhand

लातेहार के लोध फॉल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, प्राकृतिक सौंदर्यता देख हुए मंत्रमुग्ध

By

Published : Nov 20, 2020, 4:51 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में स्थित लोध जलप्रपात पहुंचे. सीएम ने इस इलाके को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की बात कही.

CM Hemant Soren reached Lodh Fall of Latehar
सीएम हेमंत सोरेन

लातेहार: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में स्थित लोध जलप्रपात पहुंचे. सीएम इस मनोरम स्थल को देखकर गदगद हो गए. इसके साथ ही सीएम ने इस इलाके को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की बात कही.

सीएम हेमंत सोरेन

खूबसूरती को देखकर दंग रह गए मुख्यमंत्री

जिले के महुआडांड़ में स्थित लोध फॉल की खूबसूरती को देखकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मंत्रमुग्ध रह गए. उन्होंने इस अनुपम प्राकृतिक सौंदर्यता की खुले दिल से तारीफ की. उन्होंने अपने कैमरे में यहां की खूबसूरत नजारों की तस्वीरें भी कैद की.

लोध जलप्रपात का खूबसूरत नजारा

जिले के महुआडांड़ प्रखंड में स्थित लोध जलप्रपात का नजारा बहुत ही खूबसूरत है. पहाड़ों की हसीन वादियों में पहाड़ों की ऊंचाइयों से कल-कल करती हुई पानी की धारा नीचे गिरती है. सालों भर यहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन अक्टूबर माह से मार्च माह तक यहां लोगों का तांता लगा रहता है. लोग देश-विदेश से इस जलप्रपात को देखने आते हैं और इसकी सुंदरता को निहारते रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें:छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर NDRF की टीम तैनात, एहतियात बरतने की अपील

राज्य का सबसे ऊंचा जलप्रपात है लोध फॉल

यह जलप्रपात झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात है. इसकी ऊंचाई 143 मीटर है. बूढ़ा नदी पर स्थित इस नदी का उद्गम स्थल छत्तीसगढ़ का जमूरा पाठ है. यह नदी महुआडांड़ भेड़िया आश्रयणी और पलामू ब्याघ्र आरक्ष की जीवन रेखा है. यह नदी आगे जाकर बागेचम्पा बारेसाढ़ के पास उत्तरी कोयल नदी से मिल जाती है. लोध जलप्रपात महुआडांड़ भेड़िया आश्रयणी के अंतर्गत स्थित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details